जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विद्याश्रम स्कूल में आज संपन्न हुई गर्ल्स ट्रॉफी को जेसी पेरीवाल ग्लोबल स्कूल ने इंडिया इंटरनेशनल स्कूल को हराकर जीती।
जेसी पेरीवाल स्कूल ने पूरी प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा और टूर्नामेंट में एक भी गोल खाए बिना ट्रॉफी जीत ली। अपने पहले मुकाबले में जैसी परिवार ने मेजबान विद्याश्रम की टीम को 2-0 से हराया। अपने दूसरे मैच में टीम ने नीरजा मोदी स्कूल को समानांतर 2-0 से हराया और फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में जेसी पेरिवार की टीम का मुकाबला इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से हुआ जोकि काफी संघर्षपूर्ण रहा। अंत में जे सी पेरिवार की टीम ने 1-0 से मुकाबला जीत कर कॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम के मुख्य सदस्य - कायरा, यहवी, पदमना मिर्धा, मुस्कान, राशि, हंसिका, गौरी, अगण्या, शैलेशा, प्रजावी और गोलकीपर मैत्री। विजेता टीम की तरफ से पदमना मिर्धा ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई विजेता टीम के कोच महेश कनौजिया है।
0 टिप्पणियाँ