कोटा - हंसपाल यादव
नयापुरा थाना क्षेत्र में जेडीबी कॉलेज के पास बड़ा हादा होने से बच गया। नर्सिंग का कोर्स कर रहीं 2 छात्राओं को ट्रोले ने चपेट में ले लिया। एक छात्रा उछलकर दूर जा गिरी। दूसरी छात्रा ट्रॉला के अगले हिस्से में फंस गई। ड्राइवर उसे 200 मीटर तक घसीटता ले गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर ट्रॉला को रुकवाया। दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि अंजलि आहूजा और मोनिका साहू कोटा शहर के विज्ञान नगर की रहने वाली हैं। दोनों एमबीएस हॉस्पिटल के अधीन नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट हैं। एएनएम कर रही हैं। सुबह दोनों स्कूटी पर एक साथ कॉलेज के लिए निकली थीं। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे जेडीबी कॉलेज के पास मोड़ पीछे से आ रहे ट्रॉले ने स्कूटी को टक्कर मार दी। मोनिका नीचे गिर गई। अंजलि स्कूटी समेत ट्रॉले के अगले पहिए में फंस गई। कॉलेज से एक किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है। नशे में था ड्राइवरए लोगों ने पुलिस को सौंपा अंजली के चाचा महेश आहूजा ने बताया आसपास के लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। स्कूटी सवार छात्रा ट्रॉला के आगे फंस गई थी। नशे के कारण ड्राइवर को इसका एहसास ही नहीं हुआ। उसने गाड़ी की स्पीड को और बढ़ा दिया था। उसे होश ही नहीं था कि आगे के पहिए में कोई फंसा है। राहगीरों ने इशारा करते हुए ट्रॉले को रुकवाया और अंजलि को टायर से बाहर निकाला। दोनों लड़कियों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। ट्रॉले को पुलिस ने जब्त कर लिया है। रीढ़ की हड्डी टूटीए हाथ.पैरों में फै्रक्चर गनीमत रही कि लोगों की वजह से इनकी जान बच गई। अभी दोनों की हालत गंभीर है। अंजलि के चेहरे पर चोटें आई हैं। इसके अलावा उसके हाथ-पैरों में फ्रैक्चर है। मोनिका के पैर व रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है।
जेडीबी कॉलेज के बाहर दुर्घटना अनियोजित विकास का परिणाम-गुंजल
जे डी बी कॉलेज के बाहर स्कूटी सवार दो छात्राओं के एक्सीडेंट को भाजपा नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने इसे अनियोजित विकास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही चेताया था विकास की आपाधापी में शहर को संकट मैं मत डालो। गुंजल ने कहा कि हमने कहा था जेडीबी कॉलेज के बाहर जो बड़ा सर्किल व यू टर्न बने हैं वह जानलेवा साबित होंगे यहां आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आज भी दो स्कूटी सवार नर्सिंग छात्राएं दुर्घटना का शिकार हो गई भगवान का शुक्र है कि वह बाल बाल बच गईं । यह चौराहा जानलेवा साबित हो रहा है। गुंजल ने कहा कि रेड लाइट फ्री के नाम पर शहर को जाम का शहरए भूल भुलैया व दुर्घटनाओं का शहर बना दिया ऐसी कोई सड़क नहीं बची जहां लोग दुर्घटनाओं का शिकार ना हो रहे हो। कमीशन खोरी के चक्कर में जल्दबाजी में शहर का सत्यानाश कर दिया और शहर को अनेकों ब्लेक स्पोर्ट का शहर बना दिया। मंत्री के इस विकास की आपाधापी का खामियाजा शहर वासियों को आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर व दुर्घटनाओं में अपने परिजनों को खोकर चुकाना पड़ रहा है। गुंजल ने कहा कि अब शहरवासियों को मंत्री से इस अनियोजित विकास व ब्लैक स्पॉट शहर बनाने के लिए जवाब मांगना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ