जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट 

लम्बी दूरी की गाड़ियों में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने नई व्यवस्था शुरू की है। रेलवे ने इन कोच के यात्रियों के लिए 20 रुपए में खाना देने की व्यवस्था शुरू की है। इसमें 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार मिलेगा। इसके अलावा 3 रुपए में 200 मिलीलीटर का पानी का गिलास भी मिलेगा। इस व्यवस्था की ओर से शुरूआत उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से की है और जल्द ही इसे जयपुर डिवीजन के अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने बताया कि रेलवे के जनरल कोच के यात्रियों के लिए सस्ती दरों पर खाने-पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश मिलें हैं, जिसको अमल में लाते हुए आज से जयपुर जंक्शन पर यह सुविधा शुरू की है। उन्होंने बताया कि ये सुविधा आईआरसीटीसी के जरिए शुरू करवाई है और जल्द ही इसे अन्य स्टेशनों पर भी शुरू करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनता खाना के काउंटर लगाए जाएंगे। जहां से यात्री खाना व पीने का पानी खरीदकर सकेंगे। डीआरएम नरेंद्र ने बताया कि खाने की दो अलग-अलग श्रेणियां बनाई हैं, जिसके तहत 20 रुपए में यात्री को 7 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और आचार (12 ग्राम) कागज के डिब्बे में उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसी तरह 50 रुपए के कॉम्बो भोजन में क्षेत्रीय व्यंजन होंगे। इसमें राजमा या छोटे चावल, खीचड़ी, कुल्चे छोले, छोले-भटुरे, पावभाजी या मसाला डोसा में से कुछ भी ले सकते है, जिसका वजन 350 ग्राम होगा। इसके अलावा यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे, जिनकी कीमत 3 रुपए रखी है।