श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया। मेगा जॉब फेयर में हजारों युवाओं की भागीदारी रही।
विभाग के सहायक निदेशक सुखमहन सिंह जौहल ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने हेतु 17089 आशार्थियों ने ऑनलाईन पंजीयन करवाया। इसमें से 6384 आशार्थियों ने मेगा जॉब फेयर में भाग लिया। मेगा जॉब फेयर में 31 निजी नियोजकों ने भाग लिया। कुल 3728 आशार्थियों को 31 कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर की गई।
इस दौरान विधायक राजकुमार गौड़, राजस्थान कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन, जिला कलक्टर अंशदीप सिंह, जिला परिषद सीईओ मुहम्मद जुनैद, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के महाप्रबधंक खेमाराम यादव, रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा, संयुक्त निदेशक हरीराम बड़गुजर, उप निदेशक हरगोबिन्द मित्तल सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में फेयर में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी आशार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए ऑफर लेटर जारी किये।
जोहल ने बताया कि आशार्थियों को सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजेर, रिलेशनशिप ऑफिसर, कम्पयूटर ऑप्रेटर सहित विभिन्न प्रकार की नौकरी मिली। आयोजन स्थल पर प्रत्येक कम्पनी की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई। आशार्थियों के लिये छाया, बैठक, पार्किंग, भोजन आदि की व्यवस्था की गई।
0 टिप्पणियाँ