अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी महिला कार्मिको ने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सरकार के नाम कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे। यहां आंगनबाड़ी कार्मिकों को ने चेताया कि गहलोत सरकार ने उनकी सुध नहीं ली तो 17 जुलाई से आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगा दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का घेराव करने जाएंगे।

सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी शहर के मोती डूंगरी स्थित चिल्ड्रन पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संघ की जिलाअध्यक्ष लतेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस शासित राज्य एवं अन्य राज्यों के समान मानदेय वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि साल 2018 में आंगनबाड़ी मानदेय कार्मिकों एवं संविदा कर्मियों को नियमित करने का वचन दिया था। लेकिन सरकार बनने के बाद गहलोत ने वादा पूरा नहीं किया। संविदा कर्मियों को नियमित कर दिया गया परंतु आंगनबाड़ी कार्मिकों की सुध नहीं ली।

7 से दिल्ली कार्यालय का घेराव

लतेश शर्मा ने बताया कि 7 से 11 जुलाई को दिल्ली राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद जरूरत पड़ी तो 17 जुलाई से आंगनबाड़ी केंद्राें पर ताला लगा दिया जाएगा। अब तक सरकार नेसुध नहीं ली। लेकिन सरमार कम से कम इतना मानदेय तो दे कि एक परिवार का घर खर्च चल सके।