जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) का तीसरा संस्करण 14 से 16 जुलाई तक आयोजित होगा। 14 जुलाई की शाम को सभी विदेशी टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों, डेलिगेट्स को आमेर फोर्ट का अद्भुत अनुभव प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें आमेर में साउंड एंड लाइट शो देखने का भी मौका मिलेगा।
अगले दिन 15 जुलाई को आरडीटीएम का आधिकारिक उद्घाटन सुबह 10 बजे राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और प्रमुख सचिव, पर्यटन गायत्री राठौड़ की ओर से किया जाएगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और एफएचटीआर की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
मार्ट के अगले दो दिनों के दौरान 15 और 16 जुलाई को एग्जीबिशन का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होगा। खरीदारों और विक्रेताओं के बीच लगभग 9 हजार बी2बी बैठकें होंगी। देशभर से आए डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स राजस्थान के 250 से अधिक प्रदर्शकों के साथ नेटवर्क बनाएंगे।
इस दौरान फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) अध्यक्ष अपूर्व कुमार, प्रसिडेंट ऑनर भीम सिंह, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) अध्यक्ष रणधीर विक्रम सिंह मंडावा, एफएचटीआर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो), अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष मार्ट की थीम 'सस्टेनेबल टूरिज्म' रखी गई है। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के दूसरे संस्करण की बड़ी सफलता को देखते हुए, हम इस वर्ष आरडीटीएम का एक और संस्करण आयोजित कर रहे हैं।
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि मुझे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के लिए देश भर से राजस्थान आए टूर ऑपरेटर्स और डेलिगेट्स का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है।
0 टिप्पणियाँ