उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से वर्चुअली कार्यक्रम में बटन दबाकर उदयपुर जिले की सलूंबर, सेमारी एवं ऋषभदेव नगरपालिका में 12 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास किया। इस आयोजन में प्रदेश के 232 नगर निकायों में 4101 सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। गहलोत ने शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि किसी भी प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य करा रही है। इनमें वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार 250 से अधिक जनसंख्या वाले ट्राइबल व डेजर्ट क्षेत्रों तथा 350 से अधिक जनसंख्या वाले अन्य क्षेत्रों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण में कमी नहीं रखी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ