अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राज ऋषि कॉलेज अलवर में 12 से 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस होगी। जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण है। यह कॉन्फ्रेंस शिक्षा अभियान स्कीम के तहत होगी। जिसका जरिए ऑफलाइन व ऑनलाइन है।

यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमरीका से 12 देशों के 8 प्रतिनिधि भी आएंगे। मलेशिया डॉ प्रेम लेखी, नाइजीरिया से डॉ भोला खां, इथोपिया से आसिफ, कनाड़ा से डॉ राजन रवारे, नेपाल से डॉ लक्ष्मण से आएंगे। इनके अलावा जर्मनी से डॉ इल्से कोहलर, ओमान से डॉ राजेश खरन आएंगे।

इसके अलावा 22 देशों के डेलिगेशन व ऑनलाइन व ऑफलाइन जुड़े हैं। यह जानकारी सोमवार को राज ऋषि कॉलेज के प्राचार्य डॉ हुकम सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत में जेएनयू से डॉ सी उपेंद्र राव, प्रो केके शर्मा अजमेर, प्रो अनिल छंगानी बीकानेर, प्रो निशिद दारिया गुजरात, प्रो नरेंद्र हैदराबाद, प्रो सत्यप्रकाश मेहरा जयपुर, प्रो मीरा श्रीवास्तव बीकानरे, प्रो राजेंद्र बीकानेर, प्रो एमए सक्सेना श्रीगंगानगर, प्रो प्रीति गुप्ता जयपुर, प्रो प्रग्नेश परमार हैदराबाद, प्रो प्रदीप भटनागर जयपुर, प्रो वासुदेव नागपुर, प्रो दिनेश चहल महेंद्रगढ़, प्रो विशाल गोैतम जयपुर, प्रो शशि वर्मा बीकानेर, प्रो लक्ष्मीकांत किशनगढ़, प्रो अजयप्रकाश गुप्ता दिल्ली अपने शोध से लाभान्वित करेंगे। यह जानकारी डॉ हुकम सिंह ने दी है।

इस कांफ्रेंस का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस योगेश मिश्रा, कलेक्टर पुखराज सेन, एसपी आनंद शर्मा करेंगे।