करौली ब्यूरो रिपोर्ट। 

वेतन और इंसेंटिव का लम्बे समय से भुगतान नहीं होने से नाराज सपोटरा ब्लॉक क्षेत्र के सीएचओ ने शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय में धरना देकर रोष जताया। धरना प्रदर्शन के बाद सीएमएचओ को ज्ञापन भी सौंपा और वेतन व इंसेंटिव दिलाने की मांग की।

सीएचओ विनोद मीना, ऋषिकेश मीणा, मनोज गुप्ता, मनकेश, महेन्द्र गुर्जर आदि ने बताया कि सपोटरा ब्लॉक क्षेत्र के सीएचओ को वेतन और इंसेंटिव का 11 माह से भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले के अन्य ब्लॉकों में सीएचओ को वेतन-इंसेंटिव समय पर मिल रहा है, लेकिन उनके द्वारा पूर्व में भी इस समस्या से अवगत कराया गया। बावजूद इसके वेतन और इंसेंटिव नहीं मिल पाने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।

इस दौरान सीएचओ ने सीएमएचओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर धरना दिया और रोष जताया। इस दौरान रामरूप, महेन्द्र गुर्जर, गणेश, दीपककुमार, शुभम शर्मा, गोविन्द शर्मा सहित अन्य सीएचओ मौजूद रहे।