अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे अलवर जिले के 22 नगरीय निकाय क्षेत्रों की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, सीसी निर्माण के 119 कराेड़ रुपए की लागत के 441 कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता संगीत कुमार ने बताया कि नगर निगम अलवर के लिए 20 कराेड़ रुपए की लागत के 87 कार्य, नगर परिषद भिवाड़ी के लिए 10 कराेड़ की राशि के 14 कार्य, नगरपालिका राजगढ़ के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 18 कार्य, नगरपालिका किशनगढ़बास के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 17 कार्य,

नगरपालिका खेड़ली के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 28 कार्य, नगरपालिका तिजारा के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 25 कार्य, नगरपालिका थानागाजी के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 41 कार्य, नगरपालिका रामगढ़ के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 15 कार्य, नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 13 कार्य, नगरपालिका गोविंदगढ़ के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 7 कार्य, नगरपालिका कोटकासिम के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 9 कार्य, नगरपालिका बड़ौदामेव के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 5 कार्य, नगरपालिका नीमराना के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 14 कार्य, नगरपालिका टपूकड़ा के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 16 कार्य,

नगरपालिका बर्डोद के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 3 कार्य, नगरपालिका बहरोड़ के लिए 5 कराेड़ रुपए की राशि के 61 कार्य, नगरपालिका खैरथल के लिए 6 कराेड़ रुपए की राशि के 12 कार्य, नगरपालिका बहादुरपुर के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 7 कार्य, नगरपालिका रैणी के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 6 कार्य, नगर पालिका बानसूर के लिए 6 कराेड़ रुपए की लागत के 29 कार्य, नगरपालिका मालाखेड़ा के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि के 10 कार्य एवं नगरपालिका नौगांवा के लिए 3 कराेड़ रुपए की राशि की 4 सड़क कार्याेंं का शिलान्यास किया जाएगा।