अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की ओर से 11 जिलों में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दिनों में टीम ने 293 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ कर 79.33 लाख का जुर्माना लगाया। उदयपुर व नाागैर में सबसे ज्यादा चोरी के मामले पकड़े गए।
विजिलेंस एसई जी.एस. मीणा ने बताया- बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है। 4 जुलाई व 5 जुलाई को विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया। जुर्माने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए है। अगर जुर्माना नहीं चुकाते है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इस दौरान अजमेर जिले में 18 बिजली चोरी पकड़ी और 7.38 लाख का जुर्माना लगाया। भीलवाडा वृत में 27 चोरी के लिए 5.12 लाख, नागौर वृत में 46चोरी के लिए 11.21 लाख, झुंझुनू वृत में 26 चोरी के लिए 9.21 लाख, सीकर वृत में 14 चोरी के लिए 5.44 लाख, चित्तौडगढ वृत में 46 चोरी के लिए 11.05 लाख, बासवाडा वृत में 15 चोरी के लिए 3.84 लाख, राजसमंद वृत में 18 चोरी के लिए 4.27 लाख, उदयपुर वृत में 83 चोरी के मामले पकड़ कर 21.81 लाख का जुर्माना किया गया।
0 टिप्पणियाँ