हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 

महात्मा गांधी की विचारधारा से लोगों को प्रेरित करने हेतु उपखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम डॉ. अवि गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित होने उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक श्रवण तंवर ने बताया कि ब्लॉक लेवल पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों हिस्सा लेने कि संभावना है। उपखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 10 जुलाई को अग्रसेन भवन, जंक्शन में आयोजित किया जायेगा।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि गांधी दर्शन यात्रा का आयोजन 10 जुलाई को प्रातः 8:30 कलैक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर अग्रसेन भवन हनुमानगढ़ जंक्शन तक होगा। इसके बाद प्रातः 9:30 बजे से सांय 6:00 बजे अग्रसेन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। गांधी दर्शन यात्रा मार्च का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर हनुमानगढ़ से प्रारंभ होकर अग्रसेन भवन पर समापन होगा। बैठक में तहसीलदार  हरदीप सिंह, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, सीबीईओ सीमा भल्ला के साथ-साथ जिला सहसंयोजक तरूण विजय , उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन समिति हनुमानगढ़  सदस्य मनोज सैनी, गुरदीप चहल,गुरमीत चंदडा, योगेश चौहान,अश्विनी पारिक,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।