जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में चुनावी साल में कांग्रेस आम जनता को खुश करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में आम मतदाता तक पहुंचने के लिए अब युवा बोर्ड द्वारा 10 जुलाई से 22 अगस्त तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को मौका देने के ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर इस महोत्सव का आयोजन होगा।

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि युवा महोत्सव के दौरान 10 से 25 जुलाई तक ब्लॉक, 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तर और 20 से 22 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होंगे। जिसके लिए अब अब तक प्रदेशभर से 76 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं युवा महोत्सव में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को युवा बोर्ड द्वारा इंडिया ट्रिप कराई जाएगी।

लांबा ने कहा की देश में पहली बार मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है। राजस्थान में 500 करोड़ के युवा कल्याण कोष की घोषणा हुई है। वहीं युवाओं के लिए यूथ फेस्टिवल की घोषणा कि गई है। जबकि 10 हजार युवाओं को देश की संस्कृति को जानने के लिए इंडिया ट्रिप कार्यक्रम के तहत 75 करोड़ रुपए दिए है।

उन्होंने कहा की दिल्ली में 275 करोड रुपए की लागत से नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल बन रहा है। हॉस्टल में प्रदेश के 500 निम्न आय वर्ग के कोचिंग करने वाले युवाओं की रहने खाने की व्यवस्था सरकार की तरफ से रहेगी। इस हॉस्टल के बनने से पहले एक वैकल्पिक व्यवस्था 200 युवाओं के लिए इस महीने शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवा पॉलिसी को लेकर भी युवा बोर्ड ने काम किया है। जिसका ड्राफ्ट बन चुका है। इसके साथ ही हम यूनिसेफ के साथ मिलकर युवाओं की सरकार से अपेक्षाओं को लेकर चैट बोर्ड बना रहे हैं। जो बह्विसय में मूर्त रूप लेता नजर आएगा।