सवाई माधोपुर में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक का आज समापन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान चुनावी जंग जीतने पर चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के दिग्गजों को जीत के मंत्र का पाठ पढ़ाया गया। भाजपा की इस चिंतन बैठक को विजय संकल्प का नाम दिया गया। बैठक का प्रमुख एजेंडा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की रूपरेखा तय करना था।
वहीं सवाई माधोपुर में बैठक आयोजित करने के पीछे भी पूर्वी राजस्थान को फोकस करने के तौर पर देखा जा सकता है। पूर्वी राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सफाया हो गया था। यहां से बीजेपी ने केवल 1 सीट जीती थी। धौलपुर से बीजेपी के टिकट पर जीती शोभारानी कुशवाह ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी थी। ऐसे में उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था।
प्रदेश में होंगी परिवर्तन यात्राएं, 1 अगस्त को जयपुर में बड़ा प्रदर्शनबीजेपी की विजय संकल्प बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। इस दौरान चर्चा में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से परिवर्तन यात्राएं निकालने की बात की गई निकाली जाएगी। जिसमें सामूहिक नेतृत्व पर यात्राएं आयोजित होंगी। इसमें कांग्रेस के खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय किया गया।
विजय संकल्प बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किए जाने पर चर्चा की। साथ ही प्रत्येक बूथ पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़े जाने पर चर्चा हुई। वहीं बैठक में आगामी 1 अगस्त को राजधानी जयपुर में सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की घोषणा भी की गई।
नेताओं ने किए त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन
इससे पहले रविवार को सवाई माधोपुर पहुंचे नेताओं ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए। रविवार शाम को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रभारी अरूण सिंह व केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए।
वहीं आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए।
राजे व पूनिया ने की सावन के पहले सोमवार की पूजा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज सुबह यहां सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। पूजा के समय राजे के साथ उनके बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे।
राजे ने पूजा की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज सावन के पहले सोमवार के अवसर पर रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं भगवान शिव और लक्ष्मीनाथ जी की आराधना की तथा जैन मंदिर में संभवनाथ भगवान के भी दर्शन लाभ लेकर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खेतों में हरियाली की कामना की।
सवाईमाधोपुर में जुटे 40 से ज्यादा नेता
चिंतन बैठक में प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी बुलाया गया है।
प्रदेश कोर कमेटी में सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठौड़, ओम प्रकाश माथुर, गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अलका गुर्जर, सतीश पूनिया, राजेन्द्र गहलोत, प्रभारी अरूण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य 16 सदस्य हैं। जो बैठक में शामिल हो रहे होंगे।
वहीं इनके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में नव नियुक्त उपाध्यक्ष व महामंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया है। इनकी संख्या भी 16 है। इसके अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी भी बैठक में शामिल होंगे।
साथ ही बैठक में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, जसकौर मीणा औऱ पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ