जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को अब ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा मिल सकेगा। जयपुर के पर्यटन भवन में RTDC चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्ष्ता में राजस्थान पर्यटन विकास निगम बोर्ड की 192वीं बैठक में यह फैसला किया गया। इसके साथ ही बैठक में प्रदेशभर में RTDC की होटल्स के रेनोवेशन, RTDC होटल्स के शुल्क में छूट की श्रेणी में राजस्थान रत्न से सम्मानितों को शामिल करने और अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में शिथिलता देने का फैसला किया गया।
राठौड़ ने कहा कि निगम प्रबन्धन प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार बेहतर से और बेहतर काम कर रहा है। यहीं कारन है कि RTDC की होटल इकाइयां और पैलेस ऑन व्हील्स भी प्रॉफिट में चल रही है। ऐसे में अब हम प्राइवेट होटल्स से प्रतिस्पर्धा के लिए प्रदेश की 10 RTDC होटल को भी रेनोवेट करेंगे। ताकि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को और ज्यादा बेहतर सुविधा मिल सके।
आरटीडीसी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान वेडिंग एंड कॉंफ्रेन्स डेस्टिनेशन के रूप में देश के एक प्रमुख राज्य के रूप विकसित हो चुका है। ऐसे में सरकार द्वारा बनाए गए एमआईसीई (मीटिंग्स, इन्सेन्टिव, कॉंफ्रेन्स एंड एक्जीबिशंस) सेन्टर्स की स्थापना की है। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम बोर्ड की 192वीं बैठक में सदस्यों के तौर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विजयपाल सिंह और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ