जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय का रिजल्ट जारी हो गया है। इनमें इंग्लिश के लिए 8782, उर्दू के लिए 806, पंजाबी के लिए 272 और सिंधी विषय के 9 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 15 अगस्त तक मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब तक लेवल-1 और लेवल-2 के 6 सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जून तक हिंदी और संस्कृत का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद जून महीने से ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होने की सम्भावना है। बता दें कि इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय में प्रदेशभर में तूने सदस्यों ने आवेदन किया था। जिनमें से महज 10% अभ्यर्थियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इससे पहले लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को जारी कर दिया था। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं लेवल-2 SST का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था। इसमें 4712 हजार पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।

इसके बाद 7 जून को गणित और विज्ञान का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें भी 7435 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं लेवल-1 और लेवल-2 के 3 पेपर में अब तक बोर्ड 14 सवाल डिलीट कर चुका है। ऐसे में अब इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी की फाइनल आंसर की आने के बाद ही डिलीट सवालों का पता चल पाएगा।

इंग्लिश के कटऑफ मार्क्स

क्षेत्रकटऑफ
सामान्य195.0623
ओबीसी179.5511
ईडब्ल्यूएस174.4985
एमबीसी145.7495
एससी149.1216
एसटी105.4664

उर्दू के कटऑफ मार्क्स

क्षेत्रकटऑफ
सामान्य187.6667
ओबीसी180.3849
ईडब्ल्यूएस167.4722
एमबीसी56.3333
एससी41.5238
एसटी48.7143

पंजाबी के कटऑफ मार्क्स

क्षेत्रकटऑफ
सामान्य202.8088
ओबीसी196.8929
ईडब्ल्यूएस181.2972
एमबीसी134.5374
एससी184.2742
एसटी118.7362

सिंधी के कटऑफ मार्क्स

क्षेत्रकटऑफ
सामान्य191.7627
ओबीसी188.7006
ईडब्ल्यूएस-
एमबीसी-
एससी122.6554
एसटी67.4011

इन पदों पर होगी भर्ती

  • प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
  • टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
  • टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
  • टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
  • टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4712 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
  • टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
  • टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

  • लेवल-1- 92.63 फीसदी
  • लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82 फीसदी
  • लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31 फीसदी
  • लेवल-2, हिंदी- 95.88 फीसदी
  • लेवल-2, संस्कृत - 91.24 फीसदी
  • लेवल-2, इंग्लिश - 96.80 फीसदी
  • लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी
  • लेवल-2, पंजाबी - 93.14 फीसदी
  • लेवल-2, सिंधी - 63.10 फीसदी