जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 SST का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा करवाई थी। बोर्ड ने SST के 4712 हजार पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 4000 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र जबकि 712 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। पोस्टिंग अगस्त तक मिलेगी। लेवल-2 के शेष 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है। लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को जारी कर दिया था। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

इतनी रही कटऑफ

क्षेत्रकटऑफ
सामान्य206.8590
ओबीसी201.2740
ईडब्ल्यूएस189.9298
एमबीसी190.9377
एससी182.0520
एसटी170.5771

इन पदों पर होगी भर्ती

  • प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
  • टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
  • टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
  • टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
  • टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4712 पद
  • टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
  • टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
  • टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

  • लेवल-1- 92.63 फीसदी
  • लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82 फीसदी
  • लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31 फीसदी
  • लेवल-2, हिंदी- 95.88 फीसदी
  • लेवल-2, संस्कृत - 91.24 फीसदी
  • लेवल-2, इंग्लिश - 96.80 फीसदी
  • लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी
  • लेवल-2, पंजाबी - 93.14 फीसदी
  • लेवल-2, सिंधी - 63.10 फीसदी