अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में माइक की खराबी पीडब्ल्यूडी के दो अफसरों पर भारी पड़ गई। जिला प्रशासन ने इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए एक को 17 सीसी की चार्जशीट और दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि सभा में माइक खराब होने के कारण काफी देर तक सीएम का भाषण बाधित रहा बाद में दूसरा माइक आने पर ही निर्बाध भाषण हो पाया संबोधन में माइक की खराबी को लेकर सीएम ने मंच से ही नाराजगी जाहिर की थी।

इसके बाद जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन (विद्युत खंड) एसके मेघवंशी को 17 सीसी की चार्जशीट, जबकि एसई अशोक तंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रशासन के अनुसार एक्सईएन द्वारा माइक साउंड आदि का पूर्व में परीक्षण नहीं किया गयायह कृत्य विभागीय एवं पदीय कार्यों के प्रति लापरवाही, उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों एवं आदेशों की अवहेलना एवं प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाला है। इसके लिए मैघवंशी को दोषी माना गया है। एक्सईएन पर पदीय दायित्वों को गंभीरता एवं उत्तरदायित्वपूर्ण निर्वहन नहीं करने पर आरोप पत्र जारी दिया है। प्रशासन के अनुसार यह कृत्य राजकीय कर्तव्य एवं वीआईपी यात्रा कार्यक्रम के प्रति लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं अनुत्तरदायी कार्यप्रणाली का परिचायक है।

माइक-साउंड की व्यवस्था अधिशासी अभियंता को करनी थी

सीएम ने जताई थी नाराजगी : पिछले माह मुख्यमंत्री द्वारा महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित शिविर में उपस्थित लाभार्थी जनसभा को सम्बोधन के लिए माइक साउंड की व्यवस्था अधिशासी अभियंता को करनी थीमुख्यमंत्री द्वारा आमसभा के संबोधन के समय स्टेज पर रखा माइक खराब था। मुख्यमंत्री के उद्बोधन में विघ्न आया इस पर उन्होंने खराब माइक को लेकर स्टेज से ही अपने संबोधन के दौरान उपस्थित जनसमूह के समक्ष अप्रसन्नता जाहिर की तथा असंतोष प्रकट किया।

एसई से मांगा जवाबः जिला प्रशासन ने एसई अशोक तंवर को विभागीय / पदीय दायित्वों का गंभीरता पूर्वक एवं उत्तरदायित्वपूर्ण निर्वहन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिला प्रशासन के अनुसार सीएम के महत्वपूर्ण यात्रा एवं जन-संबोधन कार्यक्रम में अवांछित बाधा उत्पन्न हुई ।

बाड़मेर कलेक्टर, एसपी पर नाराज हुए थे सीएम: हाल ही बाड़मेर में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में भी माइक खराब होने पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए माइक को कलेक्टर के सामने फेंक दिया था, एसपी पर नाराज हुए थे।