भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की टॉप 100 कॉलेज की लिस्ट जारी की गई है। भारत सरकार की ओर से दो लिस्ट जारी की है, एक जिसमें ऑल ओवर रैंकिंग है और दूसरी सब्जेक्ट के अनुसार। ऑल ओवर रैंकिंग की लिस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीन साल से टॉप 10 में रहने वाली जोधपुर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का नंबर ही नहीं है। वहीं राजस्थान के करीब 4 कॉलेज है। जब इसकी जानकारी जुटाई गई तो एनएलयू मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आई। टॉप 10 में रहने वाली NLU के लिए इस बार मैनेजमेंट की ओर से अप्लाई ही नहीं किया गया था। भारत के टॉप कॉलेज में जोधपुर से सिर्फ एक कॉलेज IIT जोधपुर है जो कि 66 नंबर पर है ।
दरअसल, NIRF रैेंकिंग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इस बार इसका 8वां एडिशन है। जहां साल 2016 में 3500 संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया था। जबकि इस साल 8,686 संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया है। हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग जारी की जाती है। इसमें भारत के बेस्ट यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लिस्ट जारी की जाती है। वह इसलिए कि स्टूडेंट्स बेहतर यूनिवर्सिटी और कॉलेज को सिलेक्ट कर सके।
राजस्थान के 4 कॉलेज
इस रैकिंग में इस बार पिलानी ने जोधपुर आईआईटी को पछाड़ दिया है। राजस्थान से बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी का 25वां स्थान है। इस कॉलेज को 58.76 स्कोर मिले हैं। 62 नंबर पर जयपुर से मालवीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है, इसका स्कोर 50.36 है। वहीं जोधपुर IIT की बात की जाए तो इस लिस्ट में 66वें स्थान पर है। इस बार स्कोरिंग 49.76 रही। 97वें नंबर पर जयपुर से बनस्थली विद्यापीठ है, जिसका स्कोर 45.85 रहा है।
लॉ में राजस्थान की मात्र एक यूनिवर्सिटी
लॉ यूनिवर्सिटी में टॉप टेन में राजस्थान से सिर्फ एक युनिवर्सिटी है। इसमें मणिपाल यूनिवर्सिटी है। इसकी रैंक 29 और स्कोर 46.54 है। देश भर में नंबर वन पर एनएलयू बेंगलुरु है। दूसरे नंबर पर एनएलयू दिल्ली है। एनएलयू जोधपुर ने पार्टिसिपेट तक नहीं किया।
स्टूडेंट एडमिशन पर पड़ेगा असर
लॉ युनिवर्सिटी जोधपुर ने इस बार देश की टॉप 100 लिस्ट में रैंकिंग के लिए पार्टिसिपेट नहीं किया। ऐसे में मेरिट लिस्ट स्टूडेंट इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से कतराएंगे। एनएलयू प्रशासन की यह लापरवाही कॉलेज के परसेप्शन पर भी असर डालेगी। एनएलयू जोधपुर 2022 में 10 वें नंबर पर थी। लेकिन, इस बार पार्टिसिपेट नहीं करने से कॉलेज में जो नए स्टूडेंट एडमिशन लेने से कतराएंगे। इस मामले को लेकर जब एनएलयू की रजिस्ट्रार वंदना सिंघवी से बातचीत की तो वे मैनेजमेंट छुपाती नजर आई। उनका कहना था कि मैंने लिस्ट नहीं देखी है और न ही मुझे इस बारे में जानकारी नहीं।
इंजीनियरिंग में IIT जोधपुर से आगे पिलानी कॉलेज
टॉप 100 इंजीनियरिंग काॅलेज में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का नाम आईआईटी जोधपुर से ऊपर है। पिलानी कॉलेज टॉप 100 में 2वें स्थान पर है। आईआईटी जोधपुर का स्थान 30 वां है। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का 37वां स्थान है। बनस्थली विद्यापीठ का 68वां स्थान है। मनीपाल यूनिवर्सिटी 76 नंबर पर है।
मेडिकल में AIIMS जोधपुर 13 वें नंबर पर
देश की टॉप 100 कॉलेज में AIIMS जोधपुर स्थान नहीं बना पाया लेकिन सिर्फ मेडिकल कॉलेज की टॉप 50 कॉलेज की बात करें तो AIIMS जोधपुर का 13वां स्थान है। वहीं जयपुर की सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज का 46वां स्थान है।
इन पांच पैरामीटर पर दी जाती है रैंकिंग
रैंकिग देने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक कोर कमेटी गठित की गई है। जो अलग-अलग पैरामीटर पर कॉलेज को परखती है। इस रैंकिंग के पांच पैरामीटर होते है।
पहला: टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स: इसमें टीचिंग व लर्निंग के स्तर सहित कॉलेज में लाइब्रेरी, लैब, जरनल फैसिलिटी, कोर एक्टिविटी के लिए जगह, फैकल्टी आदि लेवल की मार्किंग होती है।
दूसरा: रिसर्च प्रोफेशनल प्रैक्टिस व को-लिबरेटेड परफॉर्मेंस: इस पैरामीटर में स्कॉलरशिप के साथ, इंटरनेशनल डेटा बेस, आईपीआर जनरेशन, इंडस्ट्री, प्रोफेशनल के साथ इंटरफेस के हिसाब से नंबर दिए जाते हैं।
तीसरा: ग्रेजुएशन आउट कम: इस पैरामीटर से स्टूडेंट की ग्रेजुएशन रेट देखी जाती है। कितने स्टूडेंट सक्सेस हुए है और कितने स्टूडेंट अच्छी प्लेसमैंट पाने में सक्सेस होते हैं। इन सभी डेटा के हिसाब से रैंक दी जाती है।
चौथा: आउटरीच एंड इंक्लूजिविटी: इसमें कितनी महिलाओं के लिए सीट रिजर्व है, आर्थिक व शारीरिक रुप से दिव्यांग स्टूडेंट की संख्या, इन स्टूडेंट के लिए फैसिलिटी को लेकर रैंकिंग तय होती है।
पांचवां: परसेप्शन: इस पूरी मार्किंग में यह एक मात्र ऐसा पैरामीटर होता है, जिसे स्टेट होल्डर तय करते हैं।
जोधपुर की इन यूनिवर्सिटी और कॉलेज ने पार्टिसिपेट किया लेकिन NLU ने नहीं
- एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- एम्स
- आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज
- एसएन मेडिकल कॉलेज
- जीडी मेमोरियल मैनेजमेंट कॉलेज
- जीडी मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज
- गवर्नमेंट कॉलेज
- लक्की इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
- MBM यूनिवर्सिटी
- ओंकारमल सोमानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स
NIRF रैकिंग में देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज
- नेशनल लॉ कॉलेज बैंगलुरु
- नेशनल लॉ युनिवर्सिटी दिल्ली
- नालसर युनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
- द वेस्ट बंगाल नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंस कोलकाता
- जामिया मीलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली
- सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे (महाराष्ट्र)
- गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात)
- शिक्षा अनुसंधान भुवनेश्वर (ओडिशा)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (पश्चिम बंगाल)
- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर युनिवर्सिटी लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
0 टिप्पणियाँ