कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
देवनारायण नगर विस्तार आवास योजना में अतिक्रमण हटाने के गई नगर विकास न्यास (UIT) की टीम से मारपीट, धमकी, बदसलूकी करने के मामले में पूर्व विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ रानपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है।यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल उनके भतीजे लोकेश गुंजल सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का केस दर्ज कर मामले की जांच डीएसपी मुकुल शर्मा को सौंपी है।
यूआईटी सचिव जोशी ने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम धर्मपुरा पर नगर विकास न्यास की योजना प्रक्रियाधीन है। लगभग 380 बीघा पर अतिक्रमण था। शनिवार को यूआईटी का दस्ता अतिक्रमण हटा रहा था। जब लोकेश गुंजल द्वारा बनाई गई गौशाला के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे। लोकेश गुंजल, राधाकृष्ण गुंजल, धर्मराज गुंजल,श्रीलाल गुंजल, दयालाल गुंजल, शैतान गुर्जर,जगदीश गुर्जर,सत्तू, जीवन गुर्जर सहित 40- 50 अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर मौके पर आ गए और राजकार्य में बाधा डाली। एफआईआर में आरोप है कि इन लोगों ने कर्मचारियों व अधिकारियों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इसी दौरान अधिकारी राजेंद्र राठौड़ के मोबाइल पर पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल फोन आया है। उन्होंने धमकाया।
0 टिप्पणियाँ