पूरे देश में जहां समलैंगिक विवाह और ट्रांसजेंडर्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है वही LGBTQ (लेस्बियन, गे, बाई सेक्शुअल, ट्रांसजेंडर्स, क्यूर) कम्युनिटी की अनूठी रैली जोधपुर में हुई। देश भर से इस कम्युनिटी को रिप्रेजेंट करने वाले जोधपुर पहुंचे। ब्रिटिश डेप्युटी हाई कमिशन अहमदाबाद के सहयोग से संभली ट्रस्ट के गरिमा प्रोजेक्ट के तहत जून महीने को इस कम्युनिटी के प्राइड मंथ के रूप में मनाया जाता है।
यह रैली गोशाला मैदान से रवाना हुई जो कि राजीव गांधी चौक, नई सड़क चौराहे पर समाप्त हुई। आपसी भाईचारे और समाज में समान अधिकार मिलने के लिए इस समुदाय ने यह रैली निकली।संभली ट्रस्ट के संस्थापक गोविंद राठौड़ ने बताया कि लैंगिक अल्पसंख्यक समुदाय को रोजमर्रा की जिंदगी में स्कूल, दफ्तर, घर, पड़ोस में भेदभाव का सामना करना पड़ता है। जिससे परेशानी होती है। अत्याचार सहन करते इस समुदाय के लोगों के पास कहीं सुरक्षित स्थान नहीं रहता।
ट्रांसजेंडर्स समाज ने मनाया उत्सव
कार्यक्रम में सरोज मासी एवं कांता बुआ ने अपने साथियों के साथ शिरकत की। दोनों किन्नर समुदाय के प्रतीक एवं मुख्य पदाधिकारी होने के नाते समाज में भेदभाव मिटाने का संदेश दिया। रैली में ट्रांसजेंडर्स डांस करते हुए भी चल रहे थे।
रैली के लिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर आदी जगहों से लैंगिक अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की बात करने के लिए समाज सेवक पहुंचे।
इससे पहले एडीएम मदन लाल नेहरा, एडीएम द्वितीय राजेंद्र डांगा, ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव, आयुर्वेद कालेज के रजिस्ट्रार सीमा कविया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनिल व्यास ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।
ट्रस्टी वीरेंद्र चौहान, विमलेश सोलंकी, राजश्री राठौड़, राहुल चौहान, कुलदीप खींची ने व्यवस्थाएं संभाली।
0 टिप्पणियाँ