उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने जनकल्याण के कार्यों को लेकर कभी सुविधाएं छिनने का काम नहीं किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुझे शिकायत है कहते हुए कहा कि हमने कभी उनकी जन कल्याण की योजनाएं बंद नहीं की लेकिन वे हमारी योजनाएं बंद कर देती है।

गहलोत सोमवार की शाम को उदयपुर के हिरणमगरी स्थित सेटेलाइट चिकित्सालय में पूर्व राज्यमंत्री स्व. खेमराज कटारा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि मैं जब भी सीएम बनता हूं तो कभी राजे की जनकल्याण की योजनाएं नहीं रोकता हूं। गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे ने पचपदरा में रिफाइनरी रोक दी, उसकी कीमत 38 हजार करोड़ थी जो कीमत आज 72 हजार करोड़ रुपए बढ़ गई। ग्रामीण बस सेवाएं रोक दी।

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बोले
गहलोत ने कहा कि राजस्थान की13 जिलो की ईआरसीपी की योजना को लेकर प्रधानमंत्री से बार-बार मांग कर रहा हूं कि इसे राष्ट्रीय योजना घोषित करें। उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरु बनने की बात कर रहे है लेकिन यह तब होगा जब हम घर में अपने घर को संभालेंगे, लोगों को सामाजिक सुरक्षा देंगे, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के प्रत्येक परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिले इस पर काम करें।

​आरएएस व भाजपा पर बोले
मुझे भाजपा व आरएसएस से तकलीफ नहीं है, ये लड़ाई विचाराधारा की है। उनकी विचारधारा उनको मुबारक हो, हमारी विचारधारा देशहित की, देश एक रहे, अखंड रहे ये है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों से पूछे कि आजादी के जंग में अपने उंगली कटाई क्या? उन्होंने कहा कि जब मैं इस अस्पताल का शिलान्यास करने आया तब भी विरोध किया, काले झंडे दिखाए। मेरा मानना है कि हमने तो सुविधाएं देने के लिए शिलान्यास किया, जो अस्पताल में आता है उन सबको सेवाए मिलेगी। भाजपा वाले स्व. कटारा की मूर्ति अनावरण का विरोध कर रहे है, इनको लगता नहीं कि लोग क्या सोचेंगे इनके बारे में?

गोशालाओं पर हमने ज्यादा दिया
गहलोत ने कहा कि गोशालाओ को भाजपा ने पांच साल में 500 करोड़ रुपए दिए जब इनकी सरकार थी। मैंने पूरे राज्य में 3000 करोड़ रुपए दिए, सब गोशाला वाले खुश है। फर्क यही है, ये गाय माता, हिन्दू धर्म की बात करते जो अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आप राजनीति में 36 कौम की सेवा कर उनका दिल जीते।

चौदह को एक और बटन दबाने वाला हूं
गहलोत ने अपनी योजनाओं को गिनाते हुए उनको विस्तार से जनता के बीच रखा। वे बोले जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में सिलेण्डर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 लाख महिलाओं को एक बटन दबाकर इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि 16 जून को लम्पी रोग में मरने वाले दुधारू पशु के लिए पशुपालकों को 40 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान करने के लिए एक और बटन दबाने वाला हूं।

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा राजस्थान
गहलोत ने कहा कि राजस्थान हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में राजस्थान आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 90 विश्वविद्यालय खुल चुके हैं। लगातार नए कॉलेज व विद्यालय खोले जा रहे हैं। अनुप्रति योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाते हुए उनके बेहतर भविष्य की नींव रखी जा रही है। मंच पर गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, विवेक कटारा व सुखबीर कटारा ने स्वागत किया।

गहलोत ने ये घोषणाएं की

  • उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बारापाल को उप तहसील से तहसील बनाया जाएगा
  • खेमराज कटारा सेटेलाइट अस्पताल हिरणमगरी सेक्टर में 100 बेड की घोषणा, इसके तहत पांच करोड़ रुपए से ऊपरी मंजिल का निर्माण किया जाएगा। यहां कुल 150 बेड हो जाएंगे।
  • रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड पर किया स्वागत
    इससे पहले गहलोत के डूंगरपुर से उदयपुर आने पर रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. गिरिजा व्यास, राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व मंत्री डा. मांगीलाल गरासिया, डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, उदयपुर देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कांग्रेस नेता पंकज कुमार शर्मा, भीमसिंह चुण्डावत, मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी, उदयपुर शहर के पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता ओनार सिंह, ख्यालीलाल सुहालका आदि मौजूद थे। इससे पूर्व दिनेश श्रीमाली, सुरेश सुथार, पार्षद फिरोज अहमद शेख, शैलेष मिश्रा, शंकर यादव, कांग्रेस नेता सुधीर जोशी, विष्णु डांगी, पन्नालाल मेघवाल आदि ने भी स्वागत किया।

    अस्पताल में जांचों का दायरा बढ़ाने की मांग
    शुभ मंगल सेवा संस्थान के अध्यक्ष इन्द्र मेनारिया, महामंत्री नंदलाल जोशी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर हिरणमगरी सेटेलाइट अस्पताल में कई जांचें शुरू कराने सहित चौबीस घंटा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा भी कई संगठनों ने ज्ञापन दिए।

    दो भाजपा पदाधिकारियों को किया नजरंबद
    एक दिन पहले सेटेलाइट अस्पताल के बाहर प्रदर्शन के दौरान बेरिकेट्स हटाने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने भाजपा पदाधिकारी डा. जिनेन्द्र शास्त्री व पूर्व पार्षद लवदेव बागड़ी को नजरबंद रखा।