बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

संस्कृत शिक्षा का संभागीय कार्यालय शुरू से बीकानेर शिफ्ट कर दिया गया है। चूरू के संभाग मुख्यालय नहीं होने के बावजूद इस कार्यालय को पूर्व में वहां स्थापित कर दिया गया था ऐसे में अब इसे बीकानेर संभागीय मुख्यालय पर स्थानांतरित किया गया है। अब इस कार्यालय के लिए नए भवन की तलाश बीकानेर में शुरू हो गई है। चूरू में स्थापित उपनिदेशक कार्यालय को 15 मई को बीकानेर शिफ्ट किया गया। चुरू में स कार्यालय कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के पद भी बीकानेर स्थानांतरित कर दिए गए। अब चुरू से संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक लेखा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक कनिष्ठ सहायक और अध्यापक सहित अन्य पद बीकानेर स्थानांतरित हो गए हैं। फिलहाल इस कार्यालय को बीकानेर के रानी बाजार स्थित श्री गंगा सार्दुल आचार्य संस्कृत कॉलेज में स्थापित किया गया है जहां मैच एक दो कमरों में ही 24 कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है ऐसे में अब इस कार्यालय के लिए नए परिसर की तलाश हो रही है शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने आईएएसई के परिसर के परिसर में इस कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से की थी इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आईएएसई के प्रिंसिपल से भवन के लिए प्रस्ताव मांग लिए हैं जल्दी ही इस इस कार्यालय को टीटी कॉलेज के कैंपस में खाली पड़े भवन में आमंत्रित किया जा सकता है। हालांकि इस भवन के अलावा भी अन्य सरकारी कार्यालयों को लेकर प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में स्थित डाइट के नए और पुराने दोनों भवनों में कुछ जगह इस कार्यालय के लिए आरक्षित करने की मांग उठ रही है।