जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब कांग्रेस ने अपना सॉफ्ट हिंदुत्व का चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। भाजपा की ओर से लगातार हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने और चुनावों में मुद्दा बनाए जाने के कारण पार्टी पर आरोप लगते रहे हैं।

भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को देखते हुए कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व का एंगल तलाशना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि इस बार कांग्रेस सरकार एक सम्मेलन सालासर बालाजी मंदिर क्षेत्र में करने जा रही है। यह सम्मेलन 1 व 2 जुलाई को होना है। सम्मेलन में सभी विधायक और मंत्री शामिल होंगे।

आने वाले चुनावों को देखते हुए पार्टी सभी को एक साथ इकट्ठा कर कई मुद्दों पर बात करेगी। सत्ताधारी होने से एंटी इनकंबेंसी जैसे फैक्टर सहित विधानसभावार विधायकों की स्थिति का आकलन करेगी। यही नहीं, सरकार की योजनाओं को किस स्तर तक उनके विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर तक ले जाया गया है, इस पर भी मंथन किया जाएगा।

महंगाई राहत कैंपों की स्थितियों पर भी जिलेवार विश्लेषण किया जाएगा। यह भी जानने का प्रयास किया जाएगा कि किस विधायक की इन कैंपों में कितनी भागीदारी रही। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि मंत्रियों और विधायकों को बुलाकर इस सम्मेलन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

धार्मिक आयोजन, गौ-पूजन

सीएम ने पिछले ही दिनों मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत लंपी से प्रभावित परिवारों को डीबीटी करने के बाद गौ माता का पूजन किया। उन्होंने भाजपा पर हमला भी बोला और कहा कि गाय की बात करने वाली पार्टी के मुकाबले हमारी सरकार ने गोशालाओं के लिए ज्यादा राशि दी। सीएम ने बजट घोषणा में भी कई धार्मिक स्थलों के लिए विशेष पैकेज दिए हैं। इनमें पुष्कर ब्रह्मा मंदिर व सरोवर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ 593 मंदिरों के लिए 593 लाख रुपए दिए हैं। पुजारियों का मानदेय भी पहली बार 5 हजार रुपए बढ़ाया है। देवस्थान विभाग की ओर से विभिन्न त्योहारों पर धार्मिक पूजा-पाठ के आयोजन शुरू किए गए हैं।