अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

खराब माैसम में भी एयरपाेर्ट पर हवाई जहाज की लैंडिंग अब आसानी से हाे सकेगी। इसे लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (भाविप्रा) की ओर से बीचक्राफ्ट बी-360 के हवाई जहाज से गुरुवार काे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सफल ट्रायल किया गया। भाविप्रा के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कम विजिबिलिटी में कैलिब्रेशन साट फ्लाइट डीवीओर अप्रोच व एलपीवी अप्रोच (गगन बेस्ड टैक्निक) के उपयाेग का ट्रायल सफल रहने के बाद किशनगढ़ एयरपाेर्ट पर छाेटे से बड़े हवाई जहाजाें के संचालन की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

सबसे खास बात कि इस तकनीक में सैटेलाइट से जाे सिगनल की आवश्यकता हाेती है, वह देश के अन्य हवाई अड्डाें की तुलना में किशनगढ़ एयरपाेर्ट पर काफी बेहतर मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीबीजे 737 जहाज के सफलतापूर्वक किशनगढ़ हवाई अड्‌डे पर उतरने के बाद से भी उड़ानों के संचालन की संभावनाएं बढ़ेगी। अब सैटेलाइट के माध्यम से किशनगढ़ एयरपोर्ट पर नाॅन शेड्यूल फ्लाइट के प्लेन भी उतर सकेंगे, इसके लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट को चुना गया है। आगामी दिनों में कैलिब्रेशन साट फ्लाइट डीवीओर एप्रोच वाले प्लेन आएंगे।