भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर के दौरे पर हैं। दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से भरतपुर पहुंचे नड्‌डा ने काली बगीची स्थित बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहीं से जैसलमेर के कार्यालय का उद्घाटन व बाड़मेर कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास किया।

इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 3 बजे नदबई पहुंचे। जहां उन्होंने अनाज मंडी में सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित केंद्र व राज्य के नेता शामिल रहे।

कस्बे के अनाज मंडी में विशाल पंडाल लगाया गया। जिसमें 30 से 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

बोले- केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल

नड्‌डा ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल बेमिसाल रहे हैं। पीएम ने वंशवाद को खत्म कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है। बीजेपी में साधारण कार्यकर्ता अध्यक्ष व पीएम बन सकता है। यहां वंशवाद नहीं चलता।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरे नंबर की बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है।

वसुंधरा राजे ने गिनाए पीएम के काम

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस मौके पर केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। कहा- केंद्र सरकार ने गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाए। 41 करोड लोगों के जनधन खातों में सीधे पैसा आया। 84 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। 12 करोड़ शौचालय देशभर में बने हैं। आयुष्मान भारत में 29 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए।

उन्होंने कहा कि धौलपुर-भरतपुर के पत्थर से राम मंदिर बन रहा है। कश्मीर से धारा 370 हटाई है। किसानों के खाते में 6 हजार रुपए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। इन 9 साल में दुनिया में भारत का सम्मान इतना बढ़ा है कि पापुआ न्यू गिनी देश के राष्ट्राध्यक्ष ने पीएम के पैर छू लिए। ऐसा कभी नहीं हुआ।

भरतपुर में बीजेपी कार्यालय उद्घाटन

भरतपुर में कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद नड्डा ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और दिशा निर्देश दिए।

भाजपा का सफर याद किया, कांग्रेस पर प्रहार

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं से संवाद किया। नड्‌डा ने कहा कि बीजेपी के 500 से ज्यादा कार्यालय बन चुके हैं। 15 कार्यालय बीजेपी के राजस्थान में बन चुके हैं। 5 कार्यालय में 1 साल के अंदर बन जाएंगे। बीजेपी कार्यालयों का निर्माण कर रही है, यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है। कार्यालय के निर्माण की बात ऐसे ही एकाएक नहीं हुई है। 2014 में जब पीएम मोदी ने अपना पद संभाला, उस समय हमारा कार्यालय नई दिल्ली में होता था।

जब पीएम मोदी कार्यालय में आये तो उन्होंने कहा कि क्या हम अभी भी सरकारी भवनों में ही अपना कार्यालय चलाएंगे। हमें सोचना चाहिए कि हमारा अपना कार्यालय हो, कुछ दिनों बाद अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, उन्होंने योजना बनाई, हमने तय किया कि प्रत्येक जिले में बीजेपी का अपना कार्यालय होगा। उस समय 887 कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया।

आज 500 से ज्यादा जिला कार्यालय और प्रदेश कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। 116 कार्यालय निर्माणाधीन हैं। 122 कार्यालय की जमीन मिल गई है। अब काम शुरू होना है।

किसी वक्त कार्यालय के किराए के पैसे नहीं थे

नड्‌डा ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा - किसी समय में बीजेपी के पास कार्यालय के किराये के पैसे नहीं थे। पार्टी को बनाने में लोगों ने चार-चार पीढ़ियां खपा दी। किसी से दरी मांग कर लाते थे, पंखा लगाने के लिए डोनेशन लेकर आते थे, कमरे का किराए देने की स्थिति भी नहीं होती थी। उसके लिए भी कोई न कोई दाता ढूंढना पड़ता था। इन विपरीत परिस्थितियों में विचारधारा को आगे बढ़ाया। नड्‌डा ने कहा- आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी और विचारयुक्त पार्टी है। हमने एक नया राजनीति का आयाम शुरू किया।

कांग्रेस मां, बेटे, बेटी की पार्टी बन गई

नड्‌डा ने कहा कि सभी पार्टियां परिवारों की पार्टी बन गई हैं। बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जहां पार्टी ही परिवार है। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में परिवार की पार्टी, फारुख अब्दुल्ला परिवार की पार्टी, मुफ़्ती मोहम्मद की बेटी महबूबा मुफ़्ती परिवार की पार्टी, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल परिवार की पार्टी, हरियाणा में परिवार की पार्टी, 24 करोड़ जनसंख्या का प्रदेश है उत्तर प्रदेश वहां भी समाजवादी पार्टी परिवार की पार्टी से लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा- बिहार में हमारी लड़ाई आरजेडी से है, लालू यादव, तेजस्वी यादव परिवार की पार्टी, बंगाल में हम टीएमसी से लड़ रहे हैं ममता बनर्जी और उनका भतीजा अभिषेक वह भी परिवार की पार्टी, बीजू जनता दल नवीन पटनायक की पार्टी, YSR आंध्र कांग्रेस आंध्रप्रदेश परिवार की पार्टी, चंद्रशेखर राव परिवार की पार्टी, तमिलनाडु में डीएमके कालीन परिवार की पार्टी, उद्दव ठाकरे की शिवसेना परिवार की पार्टी, ये सभी परिवार की पार्टियां हैं।

अब तो कांग्रेस भी मां, बेटे, बेटी की पार्टी बन गए। बाकी सभी की छुट्टी। बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जिसमें पीएम मोदी ने वंशवाद को चैलेंज करके, रिपोर्टकार्ड की राजनीति को खड़ा किया और जनता के लिए काम करने के लिए जुटे।

वोट बैंक की पॉलिटिक्स को ख़त्म कर विकासवाद की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाया है। बीजेपी में पार्टी ही परिवार है और सभी को साथ लेकर चलती है।

2014 से पहले भारत भ्रष्टाचार देश के रूप में जाना जाता था

नड्‌डा ने कहा- 2014 से पहले भारत एक भ्रष्टाचारी के रूप में देखा जाता था। घोटाले पर घोटाले पर होते थे। 2G, 3G, 4G पानी के अंदर घोटाला, आसमान में घोटाला, कोयला स्कैम एक पर एक घोटाला पीएम मोदी के आने के बाद दुनिया में भारत का डंका बजा।

दुनिया में भारत की ख्याति बनी, 2014 से पहले जब भी कोई अंतरराष्ट्रीय नेता भारत के बारे में चर्चा करता था, तो वह इंडिया और पाकिस्तान कहता था। मोदी जी के आने के बाद अब जब इंडिया की चर्चा होती है। अब इंडिया इंडिया है पाकिस्तान गोल हो गया। अब पाकिस्तान की कोई चर्चा नहीं करता।

पाकिस्तान से भारत को जोड़ना खत्म हो गया। 2014 से पहले जब कोई भारत का प्रधानमंत्री अमेरिका जाता था। 2014 से पहले भारत का कोई प्रधानमंत्री अमेरिका जाता तो टेररिज्म और पाकिस्तान की चर्चा होती थी। अब पीएम अमेरिका गए थे। अब अमेरिका और भारत के रिश्तों ने नई ऊचाइयां ली हैं। अब विकास पर समझौता होता है।

जल जीवन मिशन में सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान को मिला

उन्होंने कहा- जल जीवन मिशन में सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान को दिया गया। यह दुख के साथ बताना पड़ता है, सबसे खराब परफॉर्मेंस राजस्थान की है। राजस्थान का 32 में से 29वां नंबर है। इसलिए में चाहूंगा कि इन आंकड़ों को ध्यान में रखो। पीएम जब इतना कुछ राजस्थान के लिए कर रहे हैं।

यह प्रदेश भ्रष्टाचार में आगे है। यह प्रदेश रेप में नंबर 1 पर खड़ा है। महिला उत्पीड़न हो रहा है। यह भ्रष्टाचार आतंक डूबा हुआ प्रदेश है।आने वाले यहां भी कमल खिलना चाहिए।

नदबई की जनसभा के लिए रवाना

पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद नड्‌डा नदबई के लिए रवाना हो गए। नदबई में जनसभा हो रही है। सभा के लिए 30 हजार की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया था। जिले के हर विधानसभा इलाके से लोगों को लाने की व्यवस्था कार्यकर्ताओं की ओर से की गई है।

जेपी नड्‌डा का भरतपुर दौरा

2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग में बीजेपी की करारी हार हुई थी। इसलिए बीजेपी इस संभाग पर फोकस कर रही है। संभाग में विधानसभा की 19 सीटें हैं। एक भी सीट बीजेपी नहीं जीत पाई थी। धौलपुर से शोभा रानी कुशवाहा जीतीं लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसलिए बीजेपी भरतपुर संभाग पर फोकस कर रही है।