सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले के डिडायच गांव के दो दर्जन ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचे । जहॉ उन्होंने डिडायच निवासी राजेश पालीवाल की मौत के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और राजेश पालीवाल की मौत के मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि 23 जून को डिडायच निवासी राजेश पालीवाल शराब के नशे में ट्रेन की चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौत हो गई । लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा रंजिशवस गांव के कुछ लोगो को नामजद करते हुवे राजेश पालीवाल के साथ मारपीट करने एंव उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर डालने का झूठा आरोप लगाते हुवे चौथ का बरवाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। ग्रामीणों ने एसपी से राजेश पालीवाल की मौत के मामले की निष्पक्ष जाँच करवाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ