सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में ईद का पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है ।जिला मुख्यालय के ईदगाह पर सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की सामूहिक रूप से नमाज अदा की। एक साथ हजारों हाथ खुदा की बारगाह में उठे। ईद की नमाज के दौरान देश में अमन चैन शांति खुशहाली की मनोकामना की गई। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। इस अवसर पर पुलिस सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए। बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी ईदगाह पर तैनात किए गए इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा बतौर मौके पर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ