अजमेर की बकरा मंडी में बकरों की खरीद कर एक करोड़ से ज्यादा की राशि हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी बाप-बेटे है और बीस से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी की। बकरा मंडी अध्यक्ष व सचिव ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बकरा मण्डी, अजमेर के अध्यक्ष अम्बालाल दायमा पुत्र नेमीचन्द दायमा व सचिव सुरेन्द्र दायमा पुत्र सोहन लाल दायमा ने रामगंज थाने में रिपोर्ट दी। आरोपी बुधवाड़ा पीसांगन निवासी मोहम्मद अकबर पुत्र शफीक मोहम्मद व उसका बेटा जैनुल आबेदिन है। रिपोर्ट में बताया-वह कई वर्षों से अध्यक्ष हैं एवं अध्यक्ष की हैसियत से आज भी कार्यरत हैं। अध्यक्ष होने की हैसियत से नैतिक दायित्व हैं कि बकरा मण्डी अजमेर में कार्यरत सभी सदस्यों जो कि बकरों की खरीद-फरोख्त कार्य करते हैं, उन सभी व्यक्तियों के हितों को ध्यान में रखें और किसी प्रकार की कोई धोखाधडी नहीं हो।
जानकारी में आया कि आरोपी बाप-बेटे बकरा मण्डी रामगंज, अजमेर समय-समय पर आते रहते हैं व बकरों की खरीद-फरोख्त कर भारत में स्थित अन्य व्यापारियों को बेचते हैं व स्वयं को उनका प्रतिनिधि बताकर अजमेर के व्यापारियों से बकरों की खरीद फरोख्त करते रहे हैं। अम्बालाल दायमा के साथ भी व्यापार किया और 4 लाख 81 हजार 500 रुपए हड़प लिए। बकरामण्डी रामगंज, अजमेर में कई व्यापारियों के साथ बकरों की खरीद-फरोख्त कर धोखाधड़ी की।
बाप-बेटे ने इनके साथ भी धोखाधड़ी कर हड़पी ये राशि
- भीकमचन्द दायमा पुत्र नेमीचन्द दायमा से राशि 29,65,856/-रुपए
- कालुराम दायमा पुत्र नेमीचन्द दायमा से राशि 1,34,899/- रुपए।
- रतनलाल सामरिया पुत्र शंकरलाल सामरिया से राशि - 4,10,815/- रुपए।
- शौकत पुत्र हाजी रहमान से राशि 33000/- रुपए।
- महेन्द्र दायमा पुत्र सोहनलाल दायमा से राशि-12,82,786/- रुपए।
- मोहम्मद युसुफ पुत्र राशि 10,50,000/- रुपए।
- ईशाक, मौहम्मद पुत्र हाजी उस्मान से राशि 02,48,920/- रुपए।
- जितेन्द्र खीचीं पुत्र भंवरलाल खीचीं से राशि 1.79.920/- रुपए।
- सुरेश चन्द टेपण पुत्र गणपत लाल टेपण से राशि 78,900/- रुपए।
- इकबाल अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद हुसैन से राशि 7,22,181/- रुपए।
- मोहम्मद असरफ पुत्र हाजी मोहम्मद वक्त से राशि 1,55,815/- रुपए।
- गजानंद दायमा पुत्र मोहनलाल से राशि 01.45,000/- रुपए।
- चांदमल दायमा पुत्र मोहनलाल दायमा से राशि 143,100 रुपए
- शाबिर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद से राशि 01,64,900/- रुपए
- जय कुमार दायमा पुत्र फुलचंद दायमा से राशि 03,04,296/- रुपए
- मुश्ताक अहमद पुत्र हाजी उस्मान से राशि 2.41,900/- रुपए
- इकबाल अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद रमजान से राशि-11,72,094/- रुपए
- शकील अहमद पुत्र हाजी उस्मान से राशि 03.96.400/- रुपए।
- मोहम्मद इस्माईल पुत्र हाजी मोहम्मद रमजान से राशि 11,06,241 रुपए
- धनपत सामरिया पुत्र गोविन्दराम सामरिया से राशि 25,960/- रुपए
0 टिप्पणियाँ