जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

रीट नकल प्रकरण और पेपर लीक को लेकर किए गए एक ट्वीट के कारण केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल 3 दिन पहले केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा- रीट नकल प्रकरण के आरोपी और मास्टरमाइंड जिस जिले से ताल्लुक रखते हैं, उसी जिले से इतने अभ्यर्थियों का चयन मेहनत करने वाले युवाओं के मन में संदेह पैदा करता है। इसे क्या समझें, संदेह दूर करना सरकार की जिम्मेदारी है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के इस ट्वीट के बाद हंगामा हो गया। ट्वीट के विरोध में बिश्नोई समाज के युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाया। युवाओं का कहना था कि केंद्रीय मंत्री ने एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम आने के बाद उनके समाज बाहुल्य क्षेत्र पर टिप्पणी की है। जब तक इस मामले को लेकर वे माफी नहीं मांगते, बिश्नोई बाहुल्य अन्य क्षेत्रों में भी उनका विरोध किया जाएगा। बिश्नोई समाज के रामलाल विश्नोई के नेतृत्व में विश्नोई समाज के युवाओं ने जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा- सब इंस्पेक्टर परिणाम पर सांसद शेखावत ने द्वेषभावना पूर्ण क्षेत्र व समाज विशेष के ख़िलाफ़ जो टिप्पणी की उसके लिए सम्पूर्ण बिश्नोई युवाओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि शेखावत यदि सार्वजनिक रूप से समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान छात्रनेता सोमराज विशनोई , मोहन पंवार, आर्यन खेड़ी, मनीष पंवार, सुभाष खेड़ी , सुभाष जांगु , वीरेंद्र गोदारा , दिनेश खावा मौजूद रहे।