सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले के कमालपुर गांव की आंगनबाड़ी सहायिका की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो जाने के मामले में ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर तहसील क्षेत्र के कमालपुर गांव की निवासी रमेशी देवी आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्य करती थी। कल आंगनबाड़ी सहायिका रमेशी देवी बच्चों से यह कहकर रवाना हो गई कि वह रामसिंहपुरा सर्वे करने के लिए जा रही है। शाम को 7:00 बजे तक भी जब वह वापस नहीं लौटी तो घर वालों को इसकी चिंता हुई थोड़ी देर पश्चात परिजनों को यह पता लगा कि महिला का शव गंगापुर सिटी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है ।अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला की मौत कैसे हुई ।बताया जा रहा है कि दो अज्ञात लोगों ने महिला को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।महिला की पहचान रमेशी देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में हुई ।घटना के बाद से परिजनों में एक और जहां कोहराम मचा हुआ है तो दूसरी ओर ग्रामीणों में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है ।परिजनों ने महिला के साथ अनहोनी होने की संभावना भी जताई है।ग्रामीणों ने चिकित्सालय पर ही जमकर प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि महिला की मौत के मामले में जांच की जाए मृतिका के परिजनों को आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए ।बरहाल चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।