चित्तौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी गुरुवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जवाब देते हुए कहा कि चित्तौड़ की जनता मुझे जिस तरह से जानती है, उसका अभिमान होता है। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को राजस्थान और लक्ष्मणगढ़ की जनता किस तरह से देखती है, उनको अपना आइना देखना चाहिए। मन में चिंतन करना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चित्तौड़गढ़ दौरे में कहा था कि सांसद सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ के लोग जानते हैं, प्रदेश के नहीं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सांसद सीपी जोशी यहां भाजपा महा जनसंपर्क अभियान की चर्चा के लिए चित्तौड़गढ़ आए। 25 से 30 जून के बीच होने वाले इस महा जनसंपर्क अभियान को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं, वकीलों और सोशल मीडिया इनफ्लुएंस के साथ अलग-अलग मीटिंग की।
डोटासरा को भाषा बोलते है, उस स्तर का नहीं हूं मैं
4 जून को कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चित्तौड़ दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि चित्तौड़गढ़ की जनता ही सिर्फ सांसद सीपी जोशी को जानती है क्योंकि वे यहां के सांसद हैं। बाकी प्रदेश में उन्हें कोई नहीं जानता। सीपी जोशी का नाम आते ही सब कांग्रेस पार्टी से नाथद्वारा विधायक और स्पीकर सीपी जोशी को ही जानते हैं। इस बात का सांसद सीपी जोशी ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग जिस स्तर का काम करते हैं, मुझे बेशक उस तरह से लोग नहीं जानते हैं। मुझे लोग जानते हैं तो शहर के विकास के काम के लिए। शहर के सुधार के लिए। उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए कि उनके पार्टी के लोग उनके लिए किस तरह की बात करते हैं। वह जिस तरह की भाषा बोलते हैं, मैं उनकी बात का जवाब दूं, यह मेरा स्तर नहीं है। चित्तौड़गढ़ की जनता मुझे जानती है, मुझे उसका अभिमान है। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को राजस्थान और लक्ष्मणगढ़ की जनता किस तरह से देखती है, उनको अपना आइना देखना चाहिए और खुद मन में चिंतन करना चाहिए।
बीजेपी योजनाओं को बंद नहीं बल्कि बढ़ाने का काम करती है
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने कभी कोई योजना बंद नहीं की है। यह काम हमारा नहीं है बल्कि कांग्रेस वालों का है। भामाशाह के नाम से उन्हें इतनी नफरत क्यों थी, जो बंद कर दिया। अन्नपूर्णा देवी के नाम से शुरू की गई योजना भी बंद कर दी। उसकी जगह हो वह इंदिरा गांधी के नाम से योजना ले आए। इंदिरा गांधी जी के हम और देश सम्मान करते हैं लेकिन अन्नपूर्णा देवी से उन्हें क्या प्रॉब्लम हो सकती है। बीजेपी पार्टी ने हमेशा योजना बंद नहीं बल्कि बढ़ाने का काम किया है।
घर घर पहुंचना होगा हमारा लक्ष्य
उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक महीने तक यह अभियान लोकसभा स्तर, जिला स्तर या विधानसभा स्तर पर चलेगा। 25 से 30 के बीच में सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क करेंगे। हर परिवार तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है। इसी दौरान हर विधानसभा में संयुक्त सम्मेलन, व्यापारिक सम्मेलन, वरिष्ठ सम्मेलन, विशेष संपर्क सम्मेलन और सोशल मीडिया के साथ इनफ्लुएंस के साथ सम्मेलन किया जाएगा। इस दौरान 21 तारीख को योग दिवस मनाया जाएगा। 23 तारीख को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बूथ कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संपर्क करेंगे। 25 तारीख को मन की बात होगी और साथ ही आपातकाल की बरसी भी मनाई जाएगी।
अर्थव्यवस्था में हम टॉप 5 में पहुंचे
देश की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि पहले हमारा देश अर्थव्यवस्था में बॉटम 5 में आया करता था। हमें जिसने गुलाम बनाया था, आज हम उसको पछाड़ कर टॉप 5 में पहुंच चुके हैं। यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की वजह से हुआ। उनकी मेहनत से हुआ। आज अंतरराष्ट्रीय संस्था का भी मानना है कि आगामी तीन सालों में इकोनॉमिक स्तर पर हम टॉप 3 में पहुंच जाएंगे। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, मीडिया प्रभारी सुधीर जैन और मनोज पारीख मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ