श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
घटिया निर्माण कार्यों का दोष अब बारिश पर डाला जाएगा --
श्रीगंगानगर, 26 जून। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जयदीप बिहाणी ने कहा है कि चार घंटे हुई बारिश ने शहर का बेड़ा गर्क कर दिया है। हालांकि बारिश से किसानों को राहत मिली है, लेकिन जल भराव के कारण शहर के हालात बदतर हो गये हैं। श्री बिहाणी ने कहा कि बारिश ने कांग्रेस के राज में हुए सभी विकास कार्यों की पोल खोल दी है। सभी मुख्य सडक़ें बरसाती पानी में डूब गईं हैं। गली-मोहल्लों में पानी भरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाजारों में दुकानों में बने बेसमेंट में पानी भरने से व्यापारियों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है तथा कई कई कच्चे मकान गिर गये हैं। नगर परिषद की ओर से नालों की सफाई करवाने का दावा किया गया था, जो झूठा साबित हुआ है। नालों की सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके अलावा जो घटिया निर्माण करके धांधली की गई थी अब जब उसकी पोल खुलेगी तो उसका जिम्मेवार बारिश को बनाकर पल्ला झाड़ लिया जाएगा।
शहर में सडक़ों का जाल बिछाने का भी दावा किया गया, लेकिन निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई, जिसके कारण बारिश में सडक़ें उधड़ गई हैं और उन पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। श्री बिहाणी ने कहा कि विधायक और नगर परिषद सभापति की खींचतान का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में गंगानगर की जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिये तैयार है।
0 टिप्पणियाँ