जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
पिछले 2 महीने से चल रहे हैं स्क्वायर प्रीमियर लीग 'एसपीएल का बुधवार को रंगारंग समापन आयोजित किया गया। मुकाबले में स्क्वायर सुपर किंग्स ने खिताबी जीत दर्ज करा कर लीग में जीत हासिल की। बुधवार को राधे क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में सुपर किंग्स ने दोनों मुकाबलों में अपनी जीत दर्ज कराई। एसपीएल  के आयोजक और 'स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स के सीएमडी राकेश कुमार ने बताया कि पिछले 2 महीने से एसपीएल लीग के लिए सभी पीओएस को विभिन्न टीमों के मध्य बांटा गया था जिसमें बिजनेस डेवलपमेंट को मैच का आधार रखा गया था। मुख्य रूप खेल की यह एक्टिविटी सभी एजेंट्स और कार्यालय कर्मियों के बीच एक स्वस्थ मुकाबले को ध्यान में रखकर आयोजित की गई थी। जिसमें स्क्वायर सुपर किंग्स ने बिजनेस के साथ-साथ खेल के मैदान में भी शानदार प्रदर्शन किया कुल मिलाकर पिछले 2 महीने से चल रहे। खेल के इस महाकुंभ में पहले बिजनेस डेवलपमेंट में  स्क्वायर सुपर किंग्स ने अपना जलवा दिखाया और उसके बाद खेल के मैदान में भी लगातार जीत दर्ज कराती हुई फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच जीतकर एसपीएल लीग में अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाई। विजेता टीम को इनाम के तौर पर ट्रॉफी, ₹21000 का चेक और साथ ही क्रिकेट लीग के माध्यम से जिन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट में परफॉर्म किया उन सभी डेढ़ सौ लोगों को विदेश दौरा कंपनी की ओर से गिफ्ट में दिया गया। एसपीएल के फाइनल्स में मुख्य अतिथि के तौर पर ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रिंसिपल गिरीश मौजूद रहे।