हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें तीन प्रकरण पर सुनवाई हुई। प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी हनुमानगढ़ एवं संबंधित कारागृह से प्राप्त रिपोटर्स के आधार पर जिला पैरोल सलाहकार समिति द्वारा विचार विमर्श बाद सर्वसम्मति से 3 प्रार्थना पत्र स्वीकृत किए गए । 
पैरोल मंजूर पाने वाले बंदी हरपाल सिंह उर्फ पाला सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह जाति जटसिख निवासी वार्ड नंबर 7, पीलीबंगा हाल वार्ड नंबर 7, डबलीराठान जिला हनुमानगढ़ । भंवर खां पुत्र रमजान खान जाति मुसलमान निवासी रोडावाली, पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ , अंग्रेज सिंह पुत्र स्वरूप सिंह जाति जाट निवासी दौलत वाली ढाणी पुलिस थाना पीलीबंगा। जिसमें बंदी हरपाल सिंह और भंवर खान को मुचलके पर 40 दिवस की सामान्य पैरोल तथा अंग्रेज सिंह को मुचलके पर 30 दिवस की सामान्य पैरोल स्वीकृत की गई । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री श्रीमती प्रतिभा देवठिया के अलावा एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, हनुमानगढ जिला कारागृह के अधीक्षक,  सामाजिक न्याय अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह शेखावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।