सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले में बनास नदी में लगातार चल रहे अवैध बजरी खनन एंव परिवहन के विरोध में आज एक बार फिर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने हुंकार भरी । बनास नदी क्षेत्र में लीज धारक द्वारा किये जा रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा द्वारा जिले के त्रिलोकपुरा में आमसभा आयोजित की गई । जिसमे बड़ी संख्या में बनास नदी के आसपास के गाँवो के ग्रामीण शामिल हुवे । आमसभा के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अवैध बजरी खनन एंव परिवहन को लेकर प्रशासन को जमकर घेरा। डॉक्टर किरोडी ने प्रशासन पर लीज धारक के साथ मिलीभगत कर अवैध बजरी खनन करवाने का आरोप लगाया । आमसभा के दौरान लीजधारक द्वारा बनास नदी में अवैध बजरी खनन बंद करने व अन्य कई मांगों को लेकर प्रशासन से लिखित में समझौता करवाए जाने के बाद ही डॉक्टर किरोडी ने आरोपों की झड़ी पर ब्रेक लगाया । इस दौरान किरोडी ने भविष्य में फिर से ऐसा होने पर बड़ा आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी दे डाली । बनास नदी में अवैध बजरी खनन एंव परिवहन के साथ ही लीजधारक की मनमानी को लेकर बड़ी संख्या में कई गांव के ग्रामीण त्रिलोकपुरा में एकत्रित हुए। जहाँ राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने खुद जनता के बीच खड़ा होकर अधिकारियों को मंच पर बुलाया और उनकी जमकर क्लास ली। इस दौरान किरोडी ने सबसे ज्यादा नाराजगी खनिज विभाग के इंजीनियर की कार्यप्रणाली को लेकर जताई । डॉ. किरोड़ी ने प्रशासन को चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में लीज खत्म होने के बाद भी लीजधारक द्वारा बजरी का अवैध खनन जारी रहने पर जमकर नाराजगी जताई और तुरंत उसे बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चारागाह भूमि पर अवैध खनन को रोकने, ओवरलोड वाहनों को रोकने, बनास नदी में लीज एरिया का सीमा ज्ञान नहीं होने तक किसी भी प्रकार का खनन नहीं होने देने, रॉयल्टी की चोरी रोकने, रॉयल्टी का अधिक पैसा लेने को रोकने, जहां-जहां लीज खत्म हो गई है, वहां पर जो रास्ते बनाए है उन्हें बंद करने आदि को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पाबंद किया और लिखित में आश्वासन लिया। इसी के साथ ही सांसद ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई लापरवाही या अनदेखी सामने आई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। डॉक्टर किरोड़ी के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे।