श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए रविवार को दुर्गा मदिर क्षेत्र में रखा गया अभिनन्दन समारोह ऐतिहासिक रहा। विधायक राजकुमार गौड़ की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर भारी जनसमूह ने हजारों की संख्या में हाथ उठाकर मुहर लगा दी। जनसमूह ने विधायक राजकुमार गौड़़़ जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में चलाई गई दस प्रमुख योजनाओं पर एक गाना भी लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम हालांकि शाम छह बजे रखा गया था, परन्तु कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भीषण गर्मी में दोपहर दो बजे ही युवा टीम जुटने लगी थी। शाम छह बजे तक कार्यक्रम स्थल पर जबर्दस्त भीड़ हो गई। आयोजकों को ऐन वक्त पर कुर्सियों का और इंतजाम करना पड़ा। विधायक के आने से पूर्व ठंडी फुहारों के साथ ठंडी हवा चली और मौसम भी सुहाना हो गया। विधायक राजकुमार गौड़ तय समय पर सभास्थल पहुंचे एवं सबसे पहले दुर्गा मंदिर में माथा टेका। माथा टेककर जैसे ही सभास्थल पर रवाना हुए तो ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने गुरूद्वारा श्रीगुरू कलगीधर साहिब में भी माथा टेका, जहां गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें सरोपा भेंट किया गया। इसी बीच आमजन ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर चार पांच जेसीबी पर सवार युवाओं ने मशीनगन ने गौड़ के काफिले पर पुष्पवर्षा की। मंच पर गौड़ को भारीभरकम माला पहनाई, जिसे कई लोग उठाकर मंच तक लाए थे। यह माला गौड़ को पहनाई तो भीड़ ने तालियों की गडग़ड़ाहट से आसमान गुंजा दिया।
इसलिए हुआ अभिनन्दन
श्रीगंगानगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज प्रारंभ करवाने, चार सौ से अधिक सडक़ों का जाल बिछाने व ऐतिहासिक विकास कार्य करवाने पर विधायक राजकुमार गौड़ का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। गौड़ से पूर्व वक्ताओं ने कहा कि विधायक महोदय ने जो कहा वो कर दिखाया। हमेशा जनता के बीच रहे। हमने जब भी इन्हें फोन किया तो इन्होंने फोन उठाया और हमारा कार्य भी किया। किसी कारणवश यदि फोन नहीं उठा पाये तो 10 मिनट बाद उन्होंने फिर से फोन करके हमसे जानकारी ली है। विधायक गौड़ ने शहर में तीन कॉलेजों की बड़ी सौगात दी है। जिनकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। लोगों ने कहा कि विधायक गौड़ की खास बात यह कि वे हर व्यक्ति की बात को ध्यान पूर्वक सुनते हैं और उनकी समस्या भी हल करवाते हैं। कई नेता तो फोन तक नहीं उठाते। विधायक गौड़ ने पूरी विधानसभा में सामान रूप से विकास कार्य करवाये हैं। लोगों ने "कहो दिल से राजकुमार गौड़ फिर से" के नारे भी लगाये। इस मौके पर राज्य सरकार की दस योजनाओं पर आधारित गाने का लोकार्पण किया गया तो युवावर्ग ने नाचकर स्वागत किया। विधायक गौड़ ने कहा कि यह गाना पूरे राज्य में धूम मचाएगा।
आमजन के सहयोग से बही विकास की गंगा : गौड़
इस कार्यक्रम में विधायक गौड़ ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही विकास की गंगा बही है। श्रीगंगानगर की जनता विधायक है, जनता ने जो कहा वह किया। इसलिए इन विकास कार्यों तथा जनसमूह के प्यार के ऋणी हैं और रहेंगे। क्योंकि आमजनता की भावनाओं एवं सुझावों के अनुरूप ही विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में जनता ने उन्हें विधायक प्यार दिया, उसका ऋण पूरी तरह से उतार ही नहीं पाया कि आज इस भीड़ ने नया ऋण चढ़ा दिया है। उन्हेांने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनाए। विपक्षी पार्टियों पर निशानासाधते हुए उन्हेांने कहा कि विपक्षी पार्टियां उनके विकास कार्य में रोड़ा अटका रही है। चार सौ से अधिक सडक़ें बनी है। ऐसी स्थिति में विपक्षी लोगों को विकास नहीं दिखता तो उन्हें अपने चश्मों के नंबर बदलवा लेने चाहिए। इस पर भीड़ ने खूब तालियां बजाई। उन्होंने कहा कि आमजनता को ऐसे भ्रमजाल से बचना है।
इस कार्यक्रम में कपिल रंगीला, प्रीतम दास छाबड विजय छाबड़ा, ब विभिन्न वार्डो से पार्षद गण ऋतु धवन, हेमंत रासरानिया, दलीप लावा, गुरमीत गिल, दीपक मिढ़ा, प्रेम नायक, रमेश शर्मा, वेद मेहता, छमिंदर सिंह, हरीश कुकरेजा सहित हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरष उपस्थित थे। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर सकीर्तन मंडल के पदाधिकारी गण, सिंधी समाज के पदाधिकारी, दुर्गा मंदिर मार्केट, कलगीधर गुरुद्वारा साहिब के पदाधिकारीयो ने भी विधायक राजकुमार गौड़ का स्वागत किया। हर आमजन अपने महबूब नेता विधायक राजकुमार गौड़ का स्वागत करने के लिए बेताब था।
0 टिप्पणियाँ