उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
किन्नर समाज की गादीपति कलीबाई के निधन के बाद लेकसिटी में किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग राज्यों से किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी शरीक हुए। उन्होंने किन्नर समाज को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
अखिल भारतीय राजस्थान किन्नर अध्यक्ष सरोज बाई ने बताया- उदयपुर किन्नर समाज की गादीपति पायल बाई और भंवरी बाई को संभाला जाएगा। आने वाले समय में उदयपुर शहर ने इससे भी बड़ा सम्मेलन किया जाएगा। इसमें देश भर से किन्नरों को बुलाया जाएगा।
सम्मेलन में जिला कलक्टर मीणा ने कहा- विकास व सामाजिक कल्याण के लिए प्रशासन हमेशा तैयार है, कलक्टर मीणा ने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से थर्ड जेंडर को मिलने वाले योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा। गादीपति के साथ मिलकर शिविर लगाया जाएगा ताकि प्रत्येक योजना से लाभ दिलाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़ाए और मतदान के अधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र का हिस्सा बन सके।
0 टिप्पणियाँ