चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
चित्तौड़गढ़ में आज ईद-उल-अज़हा का पर्व मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस अवसर पर गंभीरी पुलिया के समीप ईदगाह में नमाज अता की, जिसमें देश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की गई। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की शुभकामनाएं वहीं प्रशासन की ओर से पूरे जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया गया है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने ईद उल अजहा की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहां के प्रेम और भाईचारे का प्रतीक आज पूरे जिले में मनाया जा रहा है शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए कई जगह पर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति गई है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रेम और भाईचारे के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया गया है और अतिरिक्त अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि ईद के अवसर पर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की है और प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की गई है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे शहर में जाप्ता की लगाया है।
0 टिप्पणियाँ