जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग को पहुँचाने के लिए जिलेवार कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मौक़े पर ही लाभान्वित करना सुनिश्चित हो सके।  मंत्री रावत गुरुवार को यहां उद्योग भवन में आयोजित जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं को धरातल पर उतार लक्षित वर्ग को अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैम्पो की तर्ज पर जिलेवार कार्यशाला का आयोजन कर योजनाओं के लाभ, ऋण सुविधा, सब्सिडी की जानकारी प्रदान कर उद्यमियों को अधिकतम लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उद्योग विभाग शानदार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान साइन किए गए एमओयू में से 50 प्रतिशत से अधिक धरातल पर है जो कि अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायी है। 
उद्योग मंत्री ने सभी महाप्रबंधकों को मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना समेत अन्य योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा कर लंबित क्लेम का निस्तारण कर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के सख्त निर्देश दिये। ‘वन स्टॉप शॉप’ एक सराहनीय कदम
बैठक में उद्योग मंत्री ने राज्य सरकार के कारोबार सुगमता अभियान ‘वन स्टॉप शॉप ’(राज निवेश) के तहत सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए उद्योग से जुड़े 14 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त उद्योग ओमप्रकाश कसेरा ने सभी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधको के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए।