शाम करीब 4.30 बजे जोधपुर में टैंकर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। पलभर बाद ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई। टैंकर और ट्रक के ड्राइवर जिंदा जल गए। उधर, श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में दोपहर 2.30 बजे बस से बाइक टकरा गई। बाइक सवार दो लोग बस के पहिए में फंस गए, जिन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए गए। इसके बाद बस में आग लग गई।
जोधपुर में जिंदा जल गए दो ड्राइवर
जोधपुर के देचू स्थित क्षेत्रवा इलाके के बावकास चौराहे पर पेट्रोल से भरे टैंकर और सोनामुखी (सूखी पत्तियां) से भरे एक ट्रक में भीषण टक्कर हुई। इसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवरों को निकलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां आग का गोला बन गई।
एक बॉडी हुई बरामद
जोधपुर से पेट्रोल लेकर जैसलमेर के लिए टैंकर निकला था। फलोदी से सोनामुखी की पत्तियां लेकर जोधपुर की तरफ ट्रक जा रहा था। रास्ते में दोनों की टक्कर हो गई। देचू थाना के एएसआई पुख सिंह राजपुरोहित का कहना है कि सोनामुखी से भरे ट्रक के ड्राइवर का जला हुआ शव शाम 6 बजे निकाल लिया गया।
दूसरे टैंकर में पेट्रोल होने के कारण लगातार विस्फोट हो रहे हैं। देर शाम तक आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि टैंकर का ड्राइवर जिंदा जल गया है। बाकी आग बुझने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। दोनों ड्राइवरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे के बाद जोधपुर-फलोदी हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं। देचू थाना से पुलिस शाम 4.45 बजे मौके पर पहुंच गई थी, जिसने फायर ब्रिगेड बुलाकर लोगों को मौके से दूर किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ