भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को भरतपुर के सैंत गांव में जनसभा की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के हिंदुत्व वाले बयान पर कहा कि धर्म की राजनीति से नुकसान सिर्फ मुस्लिम का नहीं होगा, हिंदुओं का भी होगा।
गौरतलब है कि ओबामा ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि तानाशाहों या अलोकतांत्रिक नेताओं से मिलना अमेरिकी राष्ट्रपति पद के जटिल पहलुओं में से एक है। ओबामा ने यहा भी कहा कि हिंदू बहुसंख्यक भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिमों की सुरक्षा ध्यान देने योग्य है।
इसे लेकर गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा - बराक ओबामा का सभी सम्मान करते हैं। बीजेपी चुनाव जीतने के लिए बजरंगबली के जयकारे लगाती है, बजरंगबली ने ही बीजेपी को सबक सिखाया है।
बिहार में 16 दलों की बैठक पर बोले
बिहार के पटना में सभी 16 की एक साथ चल रही बैठक को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि यह अच्छी शुरुआत हुई है। यह शुभ संकेत है आने वाले समय को इसकी जरूरत भी है। आम जनता चाहती है विपक्षी एकता हो, उसी रूप में सभी लोग एक मंच पर आये हैं। यह अपने आप में शुभ संकेत हैं। देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
मणिपुर के अंदर 100 लोग मारे गए। नॉर्थ ईस्ट छोटा प्रदेश है 30 लाख की आबादी है, और यह लोग कर्नाटक चुनाव के अंदर कैंपेन करते रहे। अगर किसी राज्य में आग लग जाए तो सब काम छोड़कर जाना पड़ता है। लोगों को लगता है मंत्री आये हैं। यह हमारी समस्या का हल करेंगे।
दुर्भाग्य से किसी ने परवाह नहीं की, चुनाव जीतने के बजरंगबली की जय हो, वोट मांगते रहे। बजरंगबली जी ने भी इन्हें सबक सीखा दिया। कब तक मेरे नाम का दुरुपयोग करोगे। इन हालातों में आग लगती गई, आग लगती गई, उसके बाद अमित शाह गए हैं। अभी तक वहां तनाव है।
देश का कोई भाग हो चाहे छोटा प्रदेश हो या बड़ा प्रदेश हो, जब तक आप समस्या को गंभीरता से नहीं लेंगे। प्रदेशवासियों को महसूस नहीं होगा सरकार गंभीर है। ऐसे में स्थिति बिगड़ सकती है। आंदोलन कई बार हुए लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई की इतनी मारकाट मच जाए।
उन्होंने कहा- आज अमेरिका में बराक ओबामा ने जो हिंदुत्व को लेकर बयान दिया, उसको लेकर मैं कहूंगा कि आज यह जो विस्फोटक हिंदू और मुसलमानों के नाम पर कर रहे हो इससे नुकसान केवल मुसलमानों का ही नहीं होगा बल्कि हिंदुओं का भी होगा।
पब्लिक समझ चुकी है बीजेपी धर्म के नाम पर करती है राजनीति- गहलोत
अब जो कदम उठाया गया है, और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई है। उससे मैसेज मिलता है पब्लिक का मूड बदल रहा है। पब्लिक समझ रही है की, यह केवल धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। इन्हें चुनाव के अंदर मालूम पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ