जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अहीर जन जाग्रति सम्मेलन की कोर कमेटी सदस्यों ने सोमवार को राजस्थान सरकार की ओर से यादव समाज के लिए की गई घोषाओं के लिए आभार जताया। सी-स्कीम में आयोजित थैंक्स प्रोग्राम में भारत यादव और विपिन यादव ने कहा कि इन सभी मांगों को देखते व समझते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने आवास पर यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया और उनकी सभी मांगे स्वीकार किए जाने की सहमति दी। उन्होंने अहीर रेजिमेंट बनाने, श्री कृष्ण बोर्ड का गठन, रेजांगला युद्ध को पाठ्यक्रम में शामिल करने सहित की कई अन्य घोषणाओं को माना है। इसके जरिए अब सिलेबस में रेजांगला युद्ध को शामिल किया जाएगा। इससे युवाओं के सामने देश के वीरों की कहानी होगी और वे उनसे प्रेरणा ले सकेंगे।

इस मौके पर अहीर जन जागृति सम्मेलन कोर कमेटी की डॉ. सुनीता यादव, मंजू यादव, तेजराज यादव, ओमप्रकाश यादव, एडवोकेट आशीष यादव व अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण बोर्ड का गठन, जयपुर की किसी सड़क का नाम रेजांगला मार्ग रखने, रेजांगला के अमर शहीदों की शहादत के सम्मान में मेजर शैतान सिंह म्यूजियम की स्थापना करने की अपील करते हुए इच्छा जाहिर की थी। अब यह सब अस्तित्व में आएगा तो युवा इनसे प्रेरित होंगे।