लोकसभा सांसद जसकौर मीणा ने शनिवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटा में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत दो क्लास रूम का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद ने विद्यालय के निर्माण कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुलिस कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मीना द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
उन्होंने केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क महा अभियान के तहत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकरी दी। साथ ही वहां मौजूद लोगों को 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं व उपलब्धियों की बुकलेट वितरित की।
इस अवसर पर सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान कराने आश्वस्त दिया। इसके बाद सांसद ने करोड़ी, बैजूपाड़ा व लोटवाड़ा गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका फायदा लेने की बात कही।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवाडी, भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दौलतराम मीना, जिला परिषद सदस्य पप्पू झूथाहेड़ा, पूर्व प्रधान सुबुद्धि मीना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ