सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी और खेमा बदलने वाले नेताओं पर तंज कसकर सियासी चर्चाएं छेड़ दी है। डोटासरा ने पार्टी और खेमा बदलने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- इंसान की कीमत अपनी जगह पर रहने से होती है। मिनट-मिनट में पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती। जो जनता के बीच रहे। उनके काम करे। उनके सुख-दुख में खड़ा रहे, जतना उसे आशीर्वाद देती है।
डोटासरा ने राजस्थानी में कहा- इंसान की कीमत ठीडै रीयां हूवै। इसका मतलब है इंसान की कीमत अपनी जगह पर रहने, स्टैंड पर कायम रहने से ही होती है। डोटासरा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा विरोधी खेमे की तरफ माना जा रहा है।
खंडेला में गहलोत की सभा में बयान दिया, फिर ट्वीट किया
डोटासरा ने कल खंडेला में सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी वाली सभा में राजस्थानी में भाषण देते हुए खेमा बदलने वाले नेताओं को निशाने पर लिया। गहलोत की मौजूदगी वाली सभा में इस तरह के बयान का सीधा मतलब विरोधियों पर निशाना माना जा रहा है। डोटासरा ने इस बयान को ट्वीट भी किया। डोटासरा का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस के भीतर खींचतान की चर्चाएं तेज हो रही हैं। सचिन पायलट की नई पार्टी बनाने की चर्चाओं को कांग्रेस संगठन महासचिव से लेकर बड़े नेता तक इनकार करते हुए अफवाह बता चुके हैं।
कांग्रेस से बागी होकर जीतने वाले निर्दलीय खंडेला की तारीफ, दूसरों को नसीहत
गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस से बागी होकर खंडेला से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले महादेव सिंह खंडेला की जमकर तारीफ की। डोटासरा ने खंडेला के स्टैंड की तारीफ करते हुए कहा- वे जगह पर रहे इसलिए इलाके का विकास हो रहा है। वे लगातार जनता के संपर्क में रहते हैं। उसी मंच पर डोटासरा ने पार्टी और खेमा बदलने वालों को नसीहत देकर चर्चाएं छेड़ दीं। कांग्रेस के हलकों में इस बयान की इसलिए भी चर्चा है कि डोटासरा जिस नेता की तारीफ कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ा। दूसरी तरफ वे खेमा और पार्टी बदलने वालों पर तंज कस रहे थे।
सुभाष महरिया हाल ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए हैं
डोटासरा का निशाना सुभाष महरिया की तरफ भी था। सुभाष महरिया हाल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए हैं। महरिया को बीजेपी डोटासरा के सामने विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बना सकती है। महरिया पहले बीजेपी में थे। 2015 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में चले गए थे। इसके बाद हाल ही उनकी बीजेपी में वापसी हुई है।
कांग्रेस में कई नेताओं के दल बदल की चर्चाओं के बीच डोटासरा का बयान के मायने
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेताओं के पार्टी बदलने की चर्चाएं चल रही हैं। इलाके वार ऐसे कई नेता हैं जिनके पाला बदलने की चर्चाएं चलती रहती हैं। ऐसे में डोटासरा के पार्टी और पाला बदलने वालों पर तंज कसकर पार्टी में नए सिरे से चर्चाएं छेड़ दी हैं।
0 टिप्पणियाँ