जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही अब सरकार को हर तरफ से घेरने की तैयारी शुरू हो गई है। बीजेपी के साथ-साथ आरएलपी और आम आदमी पार्टी भी सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान कर चुकी है। अगले सप्ताह तीनों दल राजधानी जयपुर से लेकर अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में सरकार को घेरेंगे। वहीं विधानसभा चुनावों के लिए अपने पक्ष में माहौल तैयार करने का काम भी करेंगे। बीजेपी जयपुर में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। आम आदमी पार्टी की श्रीगंगानगर में सभा होगी। वहीं, आरएलपी प्रदेश में 8 जगह प्रदर्शन व सभाएं करेगी।
सचिवालय को घेरेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
अगले सप्ताह 13 जून को बीजेपी राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन कर के सरकार को घेरेगी। इसके लिए बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस प्रदर्शन में बीजेपी के जयपुर जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि प्रदर्शन से पहले बीजेपी कार्यालय पर सभा होगी। उसके बाद हम सचिवालय के लिए मार्च करेंगे।
सचिवालय पहुंचकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सचिवालय के पास योजना भवन में बड़ी संख्या में कैश व गोल्ड मिला है। उसका जवाब सरकार को देना होगा। सरकार केवल एक ज्वाइंट डायरेक्टर को पकड़कर मामलें को दबा नहीं सकती है।
धरने पर बैठेंगे बीजेपी विधायक व सांसद
प्रदर्शन के अगले दिन 14 जून को बीजेपी के सभी विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद व सांसद प्रत्याशी जयपुर पहुंचकर योजना भवन पर एक दिन का धरना देंगे। इसे लेकर सासद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि हमारी पार्टी ने तय किया है कि हम सरकार के भ्रष्टचार को उजागर करेंगे। 14 जून को हम योजना भवन पर एक दिन का धरना देकर लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के भ्रष्टाचार को लोगों तक पहुंचाएंगे।
गौरतलब है कि 19 मई को सचिवालय के ठीक पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ था। अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस में 2000 और 500 के नोट थे। एसीबी ने इस मामलें में योजना भवन के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया था।
श्रीगंगानगर में होगी केजरीवाल की सभा
विधानसभा चुनावों को लेकर 18 जून को आम आदमी पार्टी श्रीगंगानगर से अपना चुनावी आगाज़ करेगी। इसके लिए 18 जून को आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल श्रीगंगानर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। सभा के जरिए केजरीवाल मौजूदा कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेपरलीक सहित अन्य मुद्दों पर घरेंगे। आम आदमी पार्टी ने सभा के लिए एक लाख की भीड़ का लक्ष्य रखा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपना संगठन विस्तार भी किया है। पार्टी अब तक करीब 6,322 पदाधिकारियों की नियुक्ति कर चुकी हैं।
8 सभाए व 8 प्रदर्शन करेगी आरएलपी
वहीं जून माह में आरएलपी सरकार के खिलाफ 8 जगह प्रदर्शन करेगी। आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में बजरी माफिया जनता को लूट रहे है। माफिया ने कांग्रेस व भाजपा के नेताओं को अपनी जेब में डाल रखा है। आरएलपी बजरी माफिया के खिलाफ टोंक, भीलवाड़ा, रियां और धौरीमन्ना में प्रदर्शन करेगी। वहीं किसानों और युवाओं के मुद्दो को लेकर नोहर, घड़साना, कोलायत व डूंगरगढ़ में बड़ी रैलियां करेगी। इसमें से कुछ प्रदर्शन व सभाएं अगले सप्ताह होने की संभावनाएं है।
0 टिप्पणियाँ