भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।  

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा एक बार फिर से विवादों में आ गए है। विधायक मीणा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे गालियां देते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वे किस बात को लेकर इतने गुस्से में आ गए कि भीड़ के बीच अपशब्द कहने लगे। ये जरूर है कि जब वे गालियां दे रहे थे तो चारों तरफ उनके कार्यकर्ता खड़े थे। मामला गुरुवार रात 8 बजे हनुमान नगर क्षेत्र के हनुमान हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर विधायक से भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका कॉल नो-रिस्पॉन्स आया।

ये था पूरा मामला

दरअसल, गुरुवार शाम को हनुमान नगर पुलिस ने परमेश्वर खटीक नाम को युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। परमेश्वर ने एक सप्ताह पहले दिल्ली में एक युवती हत्या के मामले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। रात को परमेश्वर खटीक की थाने में तबीयत बिगड़ गई थी। इासके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

हॉस्पिटल में कार्यकर्ताओं ने विधायक से पुलिस की शिकायत की थी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर परमेश्वर के साथ थाने में मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस पर विधायक ने कार्यकर्ताओं के बीच खड़े होकर ही किसी को बुरी - बुरी गालियां देना शुरू कर दिया। सामने यह भी आ रहा है कि विधायक यह गाली पुलिस अधिकारियों को दे रहे थे। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई बात नहीं बताई है।

वीडियो की जांच हो रही है

जहाजपुर सीओ हंसराज बैरवा ने बताया कि विधायक गोपीचंद मीणा का हॉस्पिटल के बाहर गाली देते हुए वीडियो मिला है। उस वीडियो की जांच की जा रही है। शिकायत यह भी मिली है कि विधायक गाली पुलिस अधिकारियों को दे रहे थे। इस वीडियो की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

इधर, विधायक ने प्रशासन को बताया सरकार का एजेंट

जाहजपुर विधायक गोपीचंद ने शुक्रवार शाम को जाहजपुर प्रशासन पर कांग्रेस का एजेंट होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही विधायक ने राज्यमंत्री धीरज गुर्जर सहित कांग्रेस नेताओं पर भी आरोप लगाए है।

शुक्रवार शाम को विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर डाक बंगले पर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूटांक, शक्करगढ़ मंडल अध्यक्ष नंदभंवरसिंह के साथ मीडिया से रुबरू हुए। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने पुलिस व अधिकारियों पर सरकार व स्थानीय कांग्रेस नेताओं के दबाव मे समाज विशेष के लोगों पर झूठे मामले लगाकर परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में हत्या, चोरी, अवैध खनन, लूट, रेप, तानाशाही व गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है। लेकिन, सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने रीट व विभिन्न भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में सरकार की मिलीभगत होने का आरोप लगाया। साथ ही पेपर लीक के आरोपी सुरेश ढाका के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के संबंध होने का भी आरोप लगाया। और इस मामले में जांच की मांग की है।