श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
आम आदमी पार्टी ने श्रीगंगानगर में महा रैली के जरिए आगामी चुनावों में अपने इरादों का संकेत दे दिया है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने आम आदमी पार्टी राजस्थान में नई जान फूंक दी है अब पार्टी संभाग स्तर पर प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता बनाने की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी श्रीगंगानगर के जिला सचिव अमित कारवाल ने बताया कि श्री गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर और चूरू के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक चूरू में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संकेत दिए कि अब पार्टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बूथों पर अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है, इसके लिए प्रत्येक पदाधिकारी को विधानसभा क्षेत्र के तमाम बूथों पर अपने 5 से 10 कार्यकर्ता तैयार करने हैं जो अपने अपने क्षेत्र में पकड़ मजबूत करेंगे।
दिल्ली और पंजाब में आप की शानदार सफलता वा उसकी रीति नीतियों नीतियों से प्रभावित होकर टिब्बी व पीलीबंगा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय आदराम मेघवाल के भाई निक्कू राम मेघवाल भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हालांकि अभी नई पार्टी होने के चलते पकड़ कम है लेकिन वह अपने पीलीबंगा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए लगातार बूथ स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में लगातार सभाओं के जरिए आम आदमी पार्टी की रीति नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी श्री गंगानगर हनुमानगढ़ चूरू बीकानेर यानी बीकानेर संभाग में भी अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत रखती है। इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में चिंताएं बढ़ रही है।
0 टिप्पणियाँ