सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सवाई माधोपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सफाई कर्मचारीयो नर बजरिया स्थित महावीर पार्क में धरना प्रदर्शन कर नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में सफाई नही होने से जगह जगह गंदगी का आलम है। ऐसे में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सफाई कर्मचारियों की कमेटी से वार्ता कर हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की अपील की। जिला कलेक्टर के आग्रह पर सफाई कर्मचारी नगर परिषद पहुँचे लेकिन आयुक्त एंव सभापति नही मिलने पर सफाई कर्मचारी नाराज होकर वापस महावीर पार्क पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। बावजूद नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नही किया या रहा जिसके चलते आज दूसरे दिन भी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर रहे । सफाई कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारी पद पर लगे अन्य समाज को लोगो को सफाई कर्मचारी के मूल पद पर लगाने ,बकाया भुगतान करने ,सेवानिवृत हुए सफाई कर्मचारियों का भुगतान करने , वर्दी व बोनस का भुगतान करने सहित अन्य मांगे पूरी करने की मांग की है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नही किया जाता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।