जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौगात देने का सिलसिला जारी रखेंगे। कुछ दिन पहले अजमेर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अब अगली बारी जोधपुर की हो सकती है। 3000 करोड़ के विकास कार्यों का पीएम मोदी शिलान्यास कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले 1 महीने में यह दौरा प्रस्तावित हो सकता है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुर में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रवास प्रस्तावित किया गया है। अभी पीएमओ से इसके लिए तारीख तय नहीं की गई है। जोधपुर में एक बड़ी सभा और कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा।

यह सौगातें मिल सकती हैं

- 307 करोड रुपए के जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास।

- 425 करोड़ की लागत से बनने वाली जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास प्रस्तावित है।

- 1700 करोड रुपए से ज्यादा की एलिवेटेड रोड जो कि लंबे समय से पेंडिंग चल रही है इसका भी शिलान्यास पीएम मोदी कर सकते हैं।

- 450 करोड रुपए की लागत से एम्स में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास भी इसी दौरान प्रस्तावित है।

- इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में पिछले 2 साल में हुए रेलवे लाइनों के इलैक्ट्रिफिकेशन और दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण भी पीएम करेंगे।

हर जिले तक पहुंच बनाना चाहते हैं

विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में प्रस्तावित है और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के हर जिले तक पहुंच बनाने की रणनीति बना चुके हैं। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वह शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों के जरिए बड़ी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और गहलोत सरकार को घेरने से भी नहीं चूक रहे।

गहलोत सरकार की योजनाओं का जवाब होगा

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंप और इससे पहले विधानसभा में पेश किए गए अंतिम बजट में कई योजनाओं का पिटारा खोलकर चुनाव से पहले मास्टर कार्ड खेलने का प्रयास किया है।

इसी के जवाब में अब केंद्र सरकार भी अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सौगातें देकर गहलोत सरकार की इन योजनाओं का जवाब देने का प्रयास कर रही है।

मारवाड़ को साधा जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले मेवात, फिर मेवाड़ इसके बाद अजमेर क्षेत्र को साधने का काम कर चुके हैं। अब मारवाड़ को साधने के लिए पीएम मोदी जोधपुर में इन विकास कार्यों की सौगात देंगे और बड़ी सभा को संबोधित कर सकते हैं।

जोधपुर जो कि सीएम अशोक गहलोत का गृह नगर है यहां से राजस्थान सरकार को चुनौती देना सीधे तौर पर चुनावी रणभेरी बजाने से जोड़कर देखा जा रहा है।